शिमला, जसपाल ठाकुर
कोरोना काल में हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरियों का पिटारा खुल गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई कैबिनेट बैठक में करीब 3233 पदों को भरने का फैसला लिया गया है। जल शक्ति विभाग में ही पैरा वर्करों के 2322 पद भरे जाएंगे।
करीब 500 पेयजल योजनाओं और 50 सिंचाई योजनाएं की देखरेख और सुचारु संचालन में कर्मचारियों की कमी के कारण दिक्कतें आ रही थीं। इसे देखते हुए सरकार ने पैरा वर्करों के पद भरने की कवायद शुरू कर दी है। ये भर्ती मंडल स्तर पर होगी। इसमें विभाग में पैरा फिटर, पैरा पंप ऑपरेटर और बहुउद्देश्यीय पैरा वर्कर लगाए जाएंगे। इन्हें प्रति माह 3300 रुपये मानदेय दिया जाएगा।
प्रदेश में करीब 550 पेयजल और सिंचाई योजनाओं में इनकी सेवाएं ली जाएंगी। मंडल स्तर पर एक कमेटी इनकी नियुक्ति करेगी। इनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अंक दिए जाएंगे। कैबिनेट ने आईजीएमसी शिमला के ट्रॉमा/टर्शियरी केयर सेंटर, कैंसर और सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक चमियाना में विभिन्न श्रेणियों के 401 पदों को सृजित करने और भरने की मंजूरी दी।
इसके अलावा आउटसोर्स पर विभिन्न श्रेणियों के 328 पदों को भरने का फैसला लिया। कैबिनेट ने चार मेकशिफ्ट अस्पतालों में आउटसोर्स से स्टाफ नर्स, स्टाफ सिस्टर समेत 150 कर्मचारी तैनात करने का निर्णय लिया है।
उद्योग विभाग के भूवैज्ञानिक विंग में माइनिंग गार्ड के चार पद सीधी भर्ती से अनुबंध आधार पर भरने, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में निरीक्षक ग्रेड1 के तीन पद अनुबंध आधार पर भरने, निर्वाचन विभाग में कनिष्ठ कार्यालय सहायक आईटी के सात पद सीधी भर्ती से अनुबंध आधार पर भरने, उपायुक्त कार्यालय चंबा में दैनिक वेतन भोगी आधार पर चालकों के दो पद, हिमाचल प्रदेश राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के दो पद दैनिक वेतन भोगी आधार पर भरेंगे।
मंडी के बल्ह विस क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मेरा मस्ती में विज्ञान विषय की कक्षाएं शुरू करने के साथ विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन का निर्णय लिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थुनाग को स्तरोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने के साथ विभिन्न श्रेणियों के तीन पद सृजित व भरने, सिस्टर निवेदिता राजकीय नर्सिंग कॉलेज शिमला में रीडर कम एसोसिएट प्रोफेसर का एक पद सृजित कर भरने, सिविल अस्पताल नूरपुर में चिकित्सा अधीक्षक का एक पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
कांगड़ा जिले में पशु चिकित्सा औषधालय सीहुंड को पशु चिकित्सा अस्पताल में अपग्रेड करने के साथ तीन पदों के सृजन और भरने का भी निर्णय लिया। बैठक में ऊना जिले के गगरेट में नव निर्मित उपमंडल निर्वाचन कार्यालय में कनिष्ठ कार्यालय सहायक आईटी और चतुर्थ श्रेणी के एक एक पद सृजित करने, कनिष्ठ कार्यालय सहायक आईटी का पद अनुबंध के आधार पर भरने व चतुर्थ श्रेणी का पद दैनिक वेतन के आधार पर भरने का फैसला लिया गया।
वहीं, मुख्यमंत्री की बजट घोषणा को मंजूरी देते हुए मंत्रिमंडल ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे करीब 2555 एसएमसी शिक्षकों का मानदेय पांच सौ रुपये प्रतिमाह बढ़ा दिया है। इसके अलावा स्कूलों में मध्याह्न भोजन बनाने वाले 21,234 कर्मियों के मानदेय में भी तीन सौ रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी की है। एसएमसी शिक्षकों को उनकी श्रेणी के अनुसार अलग-अलग मानदेय मिलता है। एक अप्रैल से मानदेय में वृद्धि होगी।