हिमाचल को 200 डाक्टर, 300 नर्सें जल्द, जुलाई अंत तक होगी भर्ती

--Advertisement--

लोकसेवा आयोग से भरे जाएंगे चिकित्सकों के पद, नर्सिंग स्टाफ के लिए आउटसोर्स भर्ती

मंडी – अजय सूर्या

हिमाचल में मेडिकल कालेज से लेकर फील्ड अस्पतालों में स्वास्थ्य से संबंधित स्टाफ की कमी दूर करने के लिए जल्द नियुक्तियां होने वाली हैं। राज्य के अस्पतालों को 200 डाक्टर मिलने वाले हैं, जिसके लिए भर्ती प्रक्रिया को लोकसेवा आयोग पूरी कर रहा है।

राज्य सरकार रिजल्ट आने का इंतजार कर रही है और उसके बाद जरूरत के हिसाब से फील्ड के स्वास्थ्य संस्थानों को डाक्टर दिए जाएंगे। दूसरी तरफ, नर्सिंग स्टाफ मेडिकल कालेजों के लिए भरा जा रहा है। मेडिकल कालेजों को जल्द ही 300 प्रशिक्षित नर्सें मिलने जा रही हैं।

इनकी भर्ती आउटसोर्स से की जा रही हैं। साक्षात्कार के बाद अब चयनित नर्सों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इन नर्सों की तैनाती इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज, टांडा, हमीरपुर, नाहन, चंबा, नेरचौक तथा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल चमियाणा में की जाएगी।

हर मेडिकल कालेज में 40 से 50 नर्सों की नियुक्ति की जाएगी। हिमाचल प्रदेश के हजारों अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए साक्षात्कार दिए थे। यह भर्ती स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन को उनके यहां इंपैनल एजेंसी के माध्यम से करने को दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने सुंदरनगर में आयोजित एक प्रैस वार्ता में जानकारी दी कि राज्य सरकार जुलाई माह के अंत तक विशेषज्ञों समेत लगभग 200 चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा कर लेगी। इसके अतिरिक्त अगस्त माह के बाद इतनी ही संख्या में और पदों को भरने की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।

उन्होंने बताया कि राज्य में संचालित आयुष्मान भारत और हिमकेयर योजनाओं के तहत कुछ अस्पतालों द्वारा अत्यधिक शुल्क वसूलने के मामलों के कारण बिलों का भुगतान प्रभावित हो रहा है। मंत्री ने कहा कि इन मामलों की जांच की जा रही है और बिलों की रकम अनुमान से अधिक निकलने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

डायलिसिस केंद्रों को न हो फंड की कमी 

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि प्रदेश में वर्तमान में कुल 47 डायलिसिस सेंटर कार्यरत हैं। इन केंद्रों पर इलाज कराने वाले मरीजों के बिलों के भुगतान को लेकर सरकार सतर्क है और सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी प्रकार की वित्तीय बाधा न आए। सरकार प्रयासरत है कि समय पर फंड मुहैया कराए जाएं ताकि मरीजों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...

CIA टीम ने गुप्त सूचना पर गाड़ी से पकड़ा 30.57 चिट्टा, धर्मशाला के 3 युवक गिरफ्तार

हिमखबर डेस्क पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत केंद्रीय खुफिया एजैंसी...