हिमाचल के 112 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को DGP डिस्क अवार्ड, 15 महिला पुलिस अधिकारी भी होंगी सम्मानित

--Advertisement--

शिमला, 03 सितंबर – नितिश पठानियां

हिमाचल प्रदेश में साल-2021 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड से नवाजा जाएगा। प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने 112 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित करने के निर्देश जारी किए हैं। 15 महिला पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सम्मान मिलेगा।

पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि डीआईजी पीटीसी बिमल गुप्ता, डीआइजी सीआर मधुसूदन, राज्यपाल के एडीसी रमन कुमार मीणा, एसपी विजिलेंस अंजुम आरा, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री, एसपी पुलिस मुख्यालय डॉ. रमेश छाजटा, एआइजी पुलिस मुख्यालय साक्षी वर्मा, एसपी लाहुल-स्पीति मानव वर्मा, एसपी कानून एवं व्यवस्था सृष्टि पांडेय, एसपी क्राइम वीरेंद्र कालिया समेत 112 अधिकारियों व कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड मिलेगा।

डीजीपी डिस्क अवार्ड के लिए चयनित किए गए पुलिस अधिकारियों व कर्मियों में स्टेट सीआइडी (State CID) से एसपी क्राइम वीरेंद्र कालिया, इंस्पेक्टर नरेश शर्मा, और सीएम सिक्योरिटी से इंस्पेक्टर तवेंद्र सिंह, क्राइम ब्रांच से इंस्पेक्टर बहादुर सिंह, एसआई राजेंद्र सिंह, एसआई महेश कुमार, अरविंद बेदी, धनी राम, एएसआई भूपेंद्र सिंह, एचसी सुरेश, मोहन दत्त, केशव कुमार, परदेव, एचएचसी मनोज भंडारी, एलसी कोमल, नीलम कुमार को डीजीपी डिस्क अवार्ड मिलेगा।

पुलिस मुख्यालय से आईपीएस अधिकारी साक्षी वर्मा, आइपीएस डा. रामेश चंद्र छाजटा, कांस्टेबल योद्ध सिंह, एचएचसी विशाल ठाकुर, संदीप राणा, सुशील ठाकुर, विनोद, लेजेंद्र पठानिया, एएसआई बलवंत सिंह व मित्रदेव को अवार्ड दिया जाएगा। विजिलेंस से एसपी अंजुम आरा, कैलाश शर्मा, मुनीश कुमार, संदीप शर्मा, दीपक ठाकुर, प्रताप सिंह, ओरिंद्र, जसवीर सिंह, राजेंद्र कुमार, नवनीत कुमार, वीर सिंह को अवार्ड के लिए चयनित किया गया है।

एसपी रमन कुमार मीना को डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिला शिमला के रामपुर के डीएसपी चंद्रशेखर, एएसआई सूमेर चंद, एचसी रिचा शर्मा, एचएचसी देवी चंद, कांस्टेबल राकेश कुमार, गोपाल सिंह, जिला सोलन से इंस्पेक्टर सुनीता वर्मा, एएसआई लाल चंद, पुलिस जिला बद्दी से एसआई मोहर सिंह, कांस्टेबल तनप्रीत पाल, संदीप कुमार, एलसी आशा देवी

तथा जिला सिरमौर से संगडाह के डीएसपी शक्ति सिंह, एसआई मस्त राम, एचसी पंकज चंदेल और किन्नौर जिला से एसआई किरण कुमारी, कांस्टेबल राकेश, चंद्र मोहन, डीआइजी सेंट्रल रेंज मधुसूदन, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री, डीएसपी करण गुलरिया, इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, हेड कांस्टेबल भानू प्रताप, कांस्टेबल हरिश कुमार, बिलासपुर जिला से इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, राकेश कुमार, हमीरपुर जिला से सब इंस्पेक्टर सतपाल, एचसी अश्वनी कुमार, कुल्लू जिला से इंस्पेक्टर सुनील कुमार को गोल्डन डिस्क, और हैड कांस्टेबल जगदीश चंद को डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त लाहुल स्पीति से एसपी मानव वर्मा, एएसआइ धीरज सेन, कांस्टेबल मनोहर लाल, चंबा जिला से डीएसपी अभिमन्यु वर्मा, सब इंस्पेक्टर पंकज, कांस्टेबल विक्रम सिंह और ऊना जिला से एएसआई प्रदीप सिंह, एएसआई सुरिंद्र कुमार, एचसी इंद्र कुमार, कांगड़ा जिला से एएसपी पुनीत रघु, आइपीएस श्रृष्टि पांडे, एचसी अर्जुन सिंह, विपिन कुमार, पीटीसी डरोह से आइपीएस बिमल गुप्ता, अनिल अवस्थी डीडीए, डीएसपी रेणु शर्मा, जुणगा से कांस्टेबल अमन कुमार, राज कुमार, एचसी राजेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, कबीर, एसआइ इंद्र दत्त और फस्ट आइआरबीएन वनगढ़ से एलसी रजनी देवी और एचसी विपिन कुमार को यह पुरस्कार दिया गया है।

डीजीपी डिस्क अवार्ड के लिए जिला शिमला से छह अधिकारी, सोलन से दो, पुलिस जिला बद्दी से चार, सिरमौर से तीन, किन्नौर से तीन, मंडी से पांच, बिलासपुर से तीन, हमीरपुर से दो, कुल्लू से दो, लाहौल-स्पीति से तीन, चंबा से तीन, ऊना से तीन, कांगड़ा से चार, सीआर से एक, पीटीसी डरोह से तीन, एचपी आईपीएस से एक, एसटीबीएन जुन्गा से पांच, पहली आइआरबीएन-एक से दो, आइआरबीएन-दो से दो, आर्ईआरबीएन-तीन, चार व पांच से तीन-तीन, आइआरबीएन-छह से चार, सीआईडी एक से छह, टीटीआर से दो, पुलिस मुख्यालय से 10, विजिलेंस से 11 और सीटीएस से दो और अन्य का चयन हुआ है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

Himachal Assembly Winter Session : सदन में 243 सवाल 14 विधेयक पारित

हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पहली बार शुरू हुआ...

कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया विधानसभा धर्मशाला का दौरा

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क  उपमण्डल शाहपुर के तहत पड़ते कांगड़ा...

महाविद्यालय चुवाड़ी में हालही शुरू हुई पीजी कक्षाओं का निरीक्षण 

चुवाडी - अंशुमन  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में हाल ही...