हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भगवान शिव की नगरी भरमौर में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ है, यहां पर एक सूमो गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।
चम्बा – भूषण गुरुंग
जिला चम्बा में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार उक्त हादसा राख-बिंदला मार्ग पर डूंडेई के पास पेश आया है। यहां एक बोलेरो गाड़ी खाई में गिर गई, जिसके चलते उसमें सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान 2 लोगों के शवों सहित अन्य 10 घायलों को मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चम्बा ले जाया गया, जहां एक घायल ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं अन्य 9 घायलों का उपचार जारी है।
एसपी अभिषेक यादव के बोल
एसपी अभिषेक यादव ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। वहीं प्रशासन की तरफ से मृतकों के परिजनों को 15-15 हजार रुपए व घायलों को 5-5 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है।