हिमखबर डेस्क
केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में “हिम स्पार्क” उत्सव में द्रोणाचार्य कॉलेज के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्रवक्ता रजनीश, रजत व वितिका महाजन बच्चों को इस कार्यक्रम में लेकर गए थे, जिसमें इंवेंट की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
वहीं महाविद्यालय से सानिया शेख, बीबीए ने “वॉर ऑफ वर्ड्स” में पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल में जीता। मॉडलिंग प्रतियोगिता में संजना सुमरा बीबीए ने पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता। एड मेड शो में बीबीए के अभषेक ओर विकास ने दूसरा स्थान हासिल करते हुए सिल्वर मेडल जीता।
कॉरपरेट रूडी प्रतियोगिता में आकाश, नीलाक्षी, अंशिका ने दूसरे स्थान पर रही। फ़्लैश फिल्म्स ऑन कैम्पस लाइफ प्रतियोगिता में अभिनव राणा ने तीसरा प्राप्त कर ब्रॉन्ज मेडल जीता। सांस्कृतिक क्लब ऑफ द्रोणाचार्य के बच्चों ने पहाड़ी नाटी में पहला स्थान प्राप्त किया। द्रोणाचार्य कॉलेज के बच्चों ने 3 गोल्ड, 2 सिल्वर 1 ब्रॉन्ज हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
वहीं महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया, कार्यकारिणी निदेशक बीएस पठानिया, प्राचार्य डॉ प्रवीण शर्मा सभी विजेता को बधाई व शुभकामनाएं दी। व महाविद्यालय पहुँचने पर विजेता छात्रों का स्वागत कर मनोबल बढ़ाया गया।