तियारा/शाहपुर – अमित शर्मा
डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा में विश्व धरा दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों ने सामूहिक संदेश दिया। संदेश में उन्होंने “धरा को बचाओ और उसे हरा भरा रखो” पर अलख जगाया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने चार्ट पोस्टर के माध्यम से धरती को हरियाली देने का प्रण लिया। इसके अलावा विद्यार्थियों जेनिका, क्षितिज, वेदांत, हर्षिता, शिवंशी, कृष, सानवी, शिवांक, अन्वी, सिमरन और लक्षित ने धरती पर कविता सुनाई और भाषण दिया।
प्रधानाचार्या एकता अत्तरी ने विद्यार्थियों ने धरा को संरक्षित रखने का प्रण लिया, और दूसरों को भी धरा को सरंक्षित रखने के लिए आह्वान किया।