आंवल ठेहडू, शिवू ठाकुर
पंचायत आंवल ठेहडू के गांव हरिया के शिव मंदिर में शिवरात्रि के दो दिन बाद भी शिव मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे लोग और मंदिर कमेटी के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया सुबह से ही लोग शिव का आशीर्वाद लेंने पहुंचे और लोगों ने प्रसाद भी ग्रहण किया ।
हर साल की तरह इस बार भी हजारों की संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे शिव मंदिर के कमेटी के प्रधान राकेश कुमार ने बताया कि यह भंडारा कई सालों से करवाया जा रहा है।
इस मौके पर गणेश शर्मा, तरसेम उर्फ विक्की, अक्षय , सुशांत, राजीव,मिलाप सिंह,रमन कुमार,मेहर चंद ,उतम धीमान, जोगिंदर सिंह,प्रभात शर्मा आदि मौजूद रहे।