बकलोह – भूषण गुरुंग
आज ककीरा जरई पंचायत के देवीगॉव में दो दिवसीय मैला बहुत ही धूमधाम के साथ समापन हुआ। देवी गॉव मेला कमेटी के प्रधान राम नारायण सिंह ने बताया कि ये मेला प्राचीन मेलो में से एक है।
जिससे गॉव के ही सबसे वरिष्ट नागरिक प्रताप सिंह को साल टोपी और बैच लगाकर स्मानित किया प्रताप सिंह ने बताया कि मैला हमारी लोक संस्कृति है इसे हम सब को सजोये रखना चाहिए। पहले दिन छोटा मेला का आयोजन किया जाता है। और दुसरे दिन कुश्ती का आयोजन किया गया।
इन दो दिन के मेले मे महिलाओ ने जमकर ख़रीद की वही बच्चों ने झूले का आनंद लिया। और लड़कियों ने गोलगप्पे, डोसा, दही बड़े, आस्क्रीम, मोमो और नूडल खाने में बहुत ही आनंद लिया।
वही इस मेले की शोभा बढ़ाने के लिए दूर – दूर से जैसे दिल्ली, हरियाणा, युपी,जम्मू, पंजाब और हिमाचल के पहलवानो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। वही पहलवानो ने माली जितने के लिये खूब पसीना बहाया।
- वही इस मैले में प्रथम माली के विजेता रहे हरियाणा के सोनू ने बराड़ अमृतसर को हराकर 7100 रुपये की माली हासिल की और हारने वाले को 6100 रुपये दिए गए।
- वही दूसरी माली के विजेता रहे अंकित सिरसा ने गौरव हरियाणा को हरा कर 5100 रुपये और हारने वाले को 4100 रुपये दिए गए।
- वही तीसरे माली के विजेता रहे नदिर चम्बा ने मलकीत नूरपुर को हरा कर 1100 और हारने वाले को 1000 रुपये दिए गए वाली।
- चौथा माली के विजेता नावो सदवा ने सानू मोट को हरा कर 600 रुपये ओर हारने वालो को 500 रुपये दिये गए।
अंत में मैला कमेटी के प्रधान रामनारायण ने मेले को सफल बनाने के लिए संभी का धन्याबाद किया।