हिमखबर डेस्क
कहते हैं कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती और अगर प्यार हो जाए तो 7 समंदर पार भी पहुंचा जा सकता है। जी हां! हमीरपुर जिला के गलोड़ क्षेत्र के प्रदीप शर्मा को 7 समंदर पार लंदन की नेटली से कनाडा में प्यार हुआ और वीरवार रात को दोनों ने हमीरपुर के एक पैलेस में हिन्दू रीति-रिवाज से शादी भी रचा ली। इस शादी में नेटली के परिवार के कुछ सदस्य भी लंदन से हमीरपुर पहुंचे हुए थे।
कनाडा में परवान चढ़ा प्यार
प्रदीप और नेटली कनाडा में जॉब करते हैं। दोनों का प्यार कनाडा में परवान चढ़ा और आज दोनों ने हिन्दू रीति रिवाज से 7 समंदर पार 7 फेरे लेकर शादी भी कर ली। प्रदीप शर्मा का परिवार भी कनाडा में रहता है और वहां पर उनका रैस्टोरैंट है। प्रदीप व नेटली का प्यार उसी रैस्टोरैंट पर परवान चढ़ा था।
भले ही लंदन की लेकिन हिन्दू रीति-रिवाज बहुत पसंद
प्रदीप शर्मा ने बताया कि नेटली भले ही लंदन की है लेकिन उसको हिन्दू रीति-रिवाज बहुत पसंद है। उन्होंने बताया कि नेटली के माता-पिता व अन्य परिवार के सदस्य भी यहां शादी में पहुंचे हैं और उन्होंने भी हिन्दू रीति-रिवाज के साथ अपनी बेटी की शादी रचाई और बेहद खुश हुए। वहीं पैलेस के मालिक ने बताया कि नेटली व प्रदीप की शादी से दोनों तरफ के लोग बहुत खुश थे। उन्होंने बताया कि लंदन से आए मेहमान हिंदुस्तान के रीति-रिवाज देखकर बहुत प्रभावित भी हुए।