हमीरपुर, 24 अगस्त – अनिल कपलेश
भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सुनील शर्मा की मौत के मामले में हमीरपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिया गया व्यक्ति जल शक्ति विभाग में एसडीओ के पद पर कार्यरत है।आईपीएच अधिकारी को ऊना के अंब से हिरासत में लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि रविवार देर रात एक तेज रफ्तार कार ने हमीरपुर बाईपास के पास सड़क किनारे पैदल चल रहे दो युवकों को टक्कर मार दी थी, इसमें भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष की मौत हो गई थी। वही दूसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया था, जिसका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है।
पुलिस ने उस रात ही गाड़ी को ट्रेस कर लिया था। लेकिन हादसे को अंजाम देने के बाद जल शक्ति विभाग का अधिकारी फरार चल रहा था। वही, अब अधिकारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ आकृति शर्मा का कहना है कि सुनील कुमार की मौत के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। आरोपी का मेडिकल करवाया जा रहा है।