कुल्लू – आदित्य
दक्षिण कोरिया में हुई अल्पाइन स्कीइंग प्रतियोगिता में भारत के साहिल ठाकुर ने रजत पदक हासिल किया है। साहिल ठाकुर मनाली के रहने वाले हैं।
15 जनवरी को दक्षिण कोरिया में अल्पाइन स्कीइंग वर्ग में पाकिस्तान पहले, भारत दूसरे और हांगकांग तीसरे स्थान पर रहा है।
दक्षिण कोरिया में जेएंडके से रोमन उल मदीना, हिमाचल से जन्नत ठाकुर और साहिल ठाकुर ड्रीम प्रोग्राम में प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे हैं।
भारतीय कोच पूर्ण चंद ठाकुर ने बताया कि भारत के तीनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों से गुर सीखे रहे हैं। इन खिलाड़ियों को यूथ विंटर ओलंपिक के लिए तैयार किया जा रहा है।
स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया के सचिव जनरल रूप चंद नेगी ने कहा कि ड्रीम प्रोग्राम में खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
यहां से बेहतर गुर सीखने के बाद यह खिलाड़ी फिस (फेडरेशन स्की इंग इंटरनेशनल) की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। फिस प्रतियोगिता में अच्छे अंक लेने वाले खिलाड़ियों का चयन यूथ विंटर ओलंपिक के लिए किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 2024 में विंटर यूथ ओलंपिक दक्षिण कोरिया में होगा।
अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का नाम रोशन करने पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह, सीपीएस सुंदर ठाकुर और विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने साहिल को बधाई दी है।