सोलन गोलीकांड: फायरिंग प्रकरण में छह और आरोपी पुलिस हिरासत में

--Advertisement--

सोलन – रजनीश ठाकुर

सोलन के ड्रीम विला होटल के समीप 19 नवंबर को हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह और आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। यह मामला शूलिनी यूनिवर्सिटी के छात्र आदित्य कुमार से जुड़े विवाद से उत्पन्न हुआ था। घटना के दिन आरोपी धर्म राज उर्फ धर्मा ने आदित्य के पिता की लाइसेंसी पिस्टल छीनकर हवा में फायरिंग की थी।

हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी धर्म राज उर्फ धर्मा (21) निवासी समस्तीपुर, बिहार को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया था। अब पुलिस ने जांच आगे बढ़ाते हुए दोनों संबंधित मुकदमों में संलिप्त छह और व्यक्तियों को चिन्हित कर हिरासत में ले लिया है।

पुलिस की आगामी जांच में  दोनों मुकदमों से जुड़े छह व्यक्तियों की पहचान की आदित्य कुमार (18), पुत्र राजबली शाह, निवासी पानीपत, हरियाणा, आर्यन कश्यप (18), पुत्र नरेंदर सिंह, निवासी मालपुर, पानीपत, राजबली शाह (41), पिता जग शाह, निवासी पानीपत, नरेंदर सिंह (45), पुत्र पूरण सिंह, निवासी समालखा, पानीपत, भूषण शाह (32), पुत्र गोविंद साहा, निवासी बिहार, हाल निवासी पानीपत, शिल्पी कुमारी (23), पुत्री तूफानी साहा, निवासी समालखा, पानीपत के तौर पर हुई है।

पुलिस का कहना है कि उपरोक्त सभी व्यक्ति घटना से जुड़े दोनों मुकदमों में किसी न किसी रूप में संलिप्त पाए गए हैं। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली गई है।

दरअसल, 19 नवंबर को शूलिनी यूनिवर्सिटी के कुछ सीनियर छात्र आदित्य कुमार के किराए के कमरे में पहुंचे थे और बहसबाजी के दौरान कथित तौर पर गाली-गलौज की गई। रात को आदित्य के पिता और अन्य परिजन सोलन पहुंचे तथा यूनिवर्सिटी प्रबंधन से शिकायत दर्ज करवाई।

अगले दिन दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बुलाया गया। लेकिन जब आदित्य और उसका परिवार ड्रीम विला होटल के पास पहुंचे, तो पिछली रात झगड़ा करने वाला छात्र धर्मा मौके पर मौजूद था। इसी दौरान धर्मा ने आदित्य के पिता राजबली शाह की लाइसेंसी पिस्टल छीनकर हवा में फायर कर दिया। हालांकि, घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

आरोपी धर्मा को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, जबकि अन्य छह आरोपी अब पुलिस हिरासत में हैं। पुलिस ने कहा कि दोनों मुकदमों की जांच विभिन्न पहलुओं से जारी है और मामले की पड़ताल तेज कर दी गई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related