सोनाली फोगाट का निधन, सोनाली फोगाट की आखिरी कॉल: मां! मेरे खाने में कुछ गड़बड़ है, मौत पर उठे सवाल: बहन का भी बड़ा बयान

--Advertisement--

ब्यूरो – रिपोर्ट 

भाजपा नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मंगलवार को गोवा में हार्ट अटैक से मौत हो गई है। अब सोनाली की बहन ने एक बड़ा बयान दिया है।

सोनाली की बहन ने कहा कि सोनाली ने मां से फोन पर हुई बात में कहा था कि मुझे मेरे खाने में गड़बड़ लग रही है, मेरे शरीर में गड़बड़ हो रही है, जैसे किसी ने मेरे ऊपर कुछ किया हो।

सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका ने मौत की खबर की पुष्टि की है। उनकी एक बेटी है। वहीं सोनाली फोगाट की मौत की सूचना पर उनका परिवार भूथन से गोवा के लिए रवाना हो गया है।

2016 में सोनाली के पति संजय फोगाट भी फार्म हाउस में मृत मिले थे। फतेहाबाद के भूत्थन खुर्द में ढाका परिवार की बेटी सोनाली 22 से 25 तक अपने पूर्व निर्धारित गोवा टूर पर थी। वे अपने टिकटॉक वीडियो से चर्चा में रहती थीं।

सोनाली ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में एंकरिंग से की थी। वह हिसार दूरदर्शन के लिए एंकरिंग करती थीं। दो साल बाद 2008 में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली। 2019 में भाजपा की टिकट पर आदमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था।

वहीं आम आदमी पार्टी के नेता नवीन जयहिंद ने भी फोगाट की मौत पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि सोनाली फोगाट की मौत संदिग्ध है। हाईकोर्ट के सिटिंग जज से सरकार इसकी जांच करवाए।

कांग्रेस नेता योगेश सिहाग ने कहा कि बीजेपी शासित गोवा में बीजेपी नेत्री की संदिग्ध मौत अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है। जरूर इस मामले में बड़ी ताकतों का हाथ है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने सोनाली फोगाट के अकस्मात निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि इस सूचना से वे बेहद आहत हैं।

सोनाली फोगाट बेहद मिलनसार एवं बेहतरीन कलाकार थी। परमपिता परमात्मा उनको अपने चरणों में स्थान दे तथा परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति दे।

मूलरूप से फतेहाबाद जिले के गांव भूथन कलां की निवासी सोनाली की शादी हिसार निवासी संजय फोगाट के साथ हुई थी। उनकी एक बेटी भी है। 2016 में उनके पति संजय फोगाट फार्म हाउस में मृत मिले थे।

सोनाली पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से प्रेरित होकर राजनीति में आई थी। सोनाली सुमित्रा महाजन के सामाजिक कार्यों से प्रभावित थी। उन्होंने सुमित्रा महाजन के साथ सामाजिक कार्यों में भाग लिया। उसके बाद राजनीति में प्रवेश किया।

सोनाली किसान आंदोलन के दौरान अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रही थीं। उन्होंने किसान आंदोलन पर कहा कि कृषि कानून किसानों के फायदे के लिए हैं। किसानों को बरगलाया गया है।

केंद्र सरकार को चाहिए कि खुले दिल से इन पर चर्चा करे ताकि किसान इन कानूनों का महत्व समझ सकें। पिछले साल एक अधिकारी को चप्पल मारते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ था, जिससे वह चर्चा में आईं। वहीं एक गांव में संबोधन के दौरान भी विवादित टिप्पणी के कारण वह चर्चा में रही थीं।

विधानसभा चुनाव के दौरान बालसमंद में लोगों को संबोधित करने के दौरान सोनाली फोगाट ने भारत माता की जय के नारे नहीं लगाने पर उन्हें पाकिस्तानी बता दिया था। इसके बाद बालसमंद में उनका खूब विरोध हुआ था।

इसके बाद सोनाली ने 28 अक्तूबर 2019 को फतेहाबाद के भूंथन कलां गांव में अपनी बहन और जीजा पर मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगाया था। इसकी शिकायत पुलिस को भी दी गई थी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...