बिलासपुर- सुभाष चंदेल
सदर बिलासपुर के अंतर्गत आने वाले गांव पंजगाईं की सुषमा अब बतौर नर्सिंग ऑफिसर एम्स ऋषिकेश में अपनी सेवायें देंगीं।
सुषमा ने दसवीँ और बाहरवीं की कक्षा डी ए वी स्कूल बरमाणा से पास की है। बी एस सी नर्सिंग सिस्टर निवेदिता कॉलेज आई जी ऍम सी शिमला से पास किया और एम एस सी नर्सिंग स्वामी रामा हिमालयन यूनिवर्सिटी देहरादून से पास किया है।
शिक्षा प्राप्त करने के बाद अभी वो बतौर नर्सिंग इंस्ट्रक्टर के रूप मे शिवालिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग में सेवाएं दे रही थी.
सुषमा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है।सुषमा के पिताजी गवर्नमेंट कांट्रेक्टर है और माताजी गृहणी हैं।