सुक्खू ने अपनी सोच से परिवर्तन के नए दौर की रखी है नींव

--Advertisement--

नगरोटा सूरियां – शिव गुलेरिया

जिला कांगड़ा कांग्रेस महासचिव डॉ गुलशन कुमार ने नगर निगम शिमला में कांग्रेस पार्टी की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि शिमला शहर की जनता ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की व्यवस्था परिवर्तन की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए अपना वोट दिया है।

उन्होंने कहा कि भारी जन समर्थन से भरी इस जीत से प्रदेश की विकास यात्रा पर जन विश्वास की पुष्टि हुई है। उन्होंने इसके लिए शिमला नगर निगम की जनता का आभार जताया है। साथ ही उन्होंने पालमपुर नगर निगम व ज्वाली नगर पंचायत में एक एक सीट के लिए हुए उपचुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी की जीत पर खुशी जताते हुए जनता को धन्यवाद दिया है।

डॉ गुलशन ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विकास और तरक्की की जिस प्रतिबद्धता, संकल्प और दूरर्शिता के साथ हिमाचल को आगे ले जाने के लिए निर्णायक कदम उठाए हैं, उससे लोगों का विश्वास बढ़ा है। उनके हिमाचल और हिमाचलियों के हित में पूरी ईमानदारी से लिए निर्णयों को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। जन हित में व्यापक व्यवस्था परिवर्तन के सीएम के ध्येय से लोग दिल से जुड़े हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की आर्थिक सेहत सुधारने के लिए दीर्घकालिक उपायों की बात हो या शासन व्यवस्था व कार्यप्रणाली पारदर्शिता लाने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार काम कर रहे हैं। सामाजिक सरोकारों को सरकार ने प्राथमिकता दी है।10 गारंटियों को पूरा करने का काम आरंभ हो चुका है।

कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन, डीए भत्ता, महिलाओं को 1500 रुपये, प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता, युवाओं को रोजगार, हर क्षेत्र में संकल्प साकार हो रहे हैं।हिमाचल को ग्रीन एनर्जी स्टेट बनाने की रणनीति पर काम किया जा रहा है। वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति लाकर पर्यावरण अनुकूल परिवहन व्यवस्था करने में हिमाचल अग्रणी बना है।

डॉ गुलशन ने कहा कि सीएम सुक्खू ने विकास की अपनी सोच से परिवर्तन के नए दौर की नींव रखी है, इस नींव पर ही आगे समृद्ध हिमाचल की बुलंद इमारत खड़ी होगी। उन्होंने भरोसा जताया कि इसमें जिस प्रकार जनता का साथ, समर्थन और पूरा सहयोग मिल रहा है, आगे भी मिलता रहेगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...