सरकाघाट/मंडी – अजय सूर्या
हिमांचल पथ परिवहन निगम की सुंदरनगर गोभड़ता चलने वाली बस पिछले एक सप्ताह से अपने निर्धारित स्थान पर नही पहुंच रही है, इस बस सेवा को गोभड़ता से पांच किलोमीटर पीछे पटड़ीघाट में रोक दिया जाता है। गोभड़ता जाने वाले लोगो को पटड़ीघाट से निजी वाहन कर के गोभड़ता जाना पड़ रहा है। स्था
नीय लोगो मे वार्ड पंच हेम राज पूर्व वार्ड पंच दिना नाथ महिला मंडल की प्रधान चम्पा देवी, राजेन्द्र कुमार, तुलसी राम, बिनु, गीता नद, राजेन्द्र कुमार, हेमकांत, डिम्पल आदि लोगो का कहना है कि सुंदरनगर डिपो की सुंदरनगर गोभड़ता बस पटड़ीघाट में ही क्यों रोक देते हैं लोगो ने परिवहन विभाग से मांग की है कि सुंदरनगर गोभड़ता बस सेवा को गोभड़ता भेजा जाए ताकि स्थानीय लोगो को परेशानी का सामना न करना पड़े।
क्षेत्रीय प्रबन्धक अधिकारी सुंदरनगर अजेन्द्र कुमार चौधरी के बोल
इस बारे में क्षेत्रीय प्रबन्धक अधिकारी सुंदरनगर अजेन्द्र कुमार चौधरी से बात करने पर इन्होंने बताया कि मामला ध्यान में नही था सुंदरनगर गोभड़ता बस को उसके निर्धारित स्थान पर क्यों नहीं ले जाया जाता है इसके लिए चालक परिचालकों से जवाब तलब किया जाएगा उन्होंने कहा कि जल्द ही रूट पर बस भेज दी जाएगी ।