सोलन- जीवन वर्मा
हिमाचल प्रदेश के 51वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विद्युत उपभोक्ताओं व सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए निर्धारित 35 हजार आय सीमा को बढ़ाकर 50 हजार करने की भी घोषणा की है। इससे बड़ी संख्या में सामाजिक व आर्थिक रूप से कमजोर 1 लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।
इसके अलावा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 60 यूनिट प्रतिमाह तक की बिजली निशुल्क होगी। इसके साथ ही 125 यूनिट तक की खपत वाले घरेलु उपभोक्ताओं से प्रति यूनिट एक रुपये लिए जाएंगे। इससे पहले यह एक रुपये 90 प्रति यूनिट थी। इस निर्णय से 11 लाख घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
इस पर सरकार 60 करोड़ अतिरिक्त व्यय करेगी। वहीं, किसानों के लिए वर्तमान बिजली यूनिट 50 पैसे से घटाकर 30 पैसे करने की घोषणा की गई है।
इससे पहले सीएम जयराम ने कहा कि वर्ष 1971 में प्रति व्यक्ति आय 651 रुपये थी, जो आज 183286 रुपये हो गई है। जीडीपी 223 करोड़ थी, जो आज 156533 करोड़ है। स्वास्थ्य संस्थानों की संख्या आज 4320 है। विद्युत की आपूर्ति आज शतप्रतिशत गांवों में है।
1971 में 10617 किलोमीटर तक सड़कें थीं, जो आज 38 हजार किलोमीटर हो गई हैं। वहीं अब प्रदेश में 2192 पुलों का जाल बिछा है। 1971 में 4693 शिक्षण संस्थान थे और आज इनकी संख्या 16067 पहुंच गई है।
प्रदेश सरकार ने हिमकेयर योजना के तहत 2 लाख 17 हजार लोगों का मुफ्त इलाज किया और 200 करोड़ से ज्यादा खर्च किए गए। कहा कि अटल टनल के साउथ व नार्थ पोर्टल पर पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा।