मंडी- नरेश कुमार
नगर निगम मंडी के रामनगर मार्ग में एक गैस सिलेंडर फटने के कारण लगी आग में उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो भाइयों का परिवार झुलस गया। घायलों में दो दंपति और उनके छह बच्चे शामिल है। हादसा सुबह 9 बजे के आसपास हुआ है। कमरे बंद होने के कारण किसी को भी बचाने का मौका नहीं मिला।
योगेश कुमार और राकेश कुमार रामनगर में भवानी नामक व्यक्ति के घर पर दो कमरों में किराए पर रहते थे। योगेश ने बताया कि सुबह जब वह खाना खा रहे थे तो एकाएक जोरदार धमाका हुआ और दोनों कमरों में आग लग गई। सर्दी के कारण कमरे बंद थे। इस कारण धमाका इतना जोरदार था कि धमाके के साथ बच्चे सड़क पर आकर गिरे।
धमाके की आवाज़ सुनकर आस पास कर लोग वहां की ओर भागे। आस पास के लोगों ने बताया कि उन्होंने बच्चों को उठाया। जिस समय आग लगी राकेश कुमार कमरे के अंदर था। सभी को तुरंत जोनल अस्पताल मंडी लाया गया। यहां पर तुंरत चिकित्सकों उपचार शुरू कर दिया। दोनों भाई योगेश और राकेश मंडी शहर में रेहड़ी फड़ी लगाते हैं। सभी लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
घायलों में 35 वर्षीय राकेश कुमारव उनके भाई ओगेश पुत्र राय सिंह निवासी गांव केडी तहसील जिला कासगंज उत्तरप्रदेश के हैं। ये दोनों भाई किराए के दो कमरों में रहते थे। ये मकान भवानी सिंह का है। इस हादसे में 10 लोग घायल हैं। सीएमो डा दवेंद्र शर्मा ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है।
घायलों की सूचि:
इस हादसे में येागेश कुमार डाकघर रामनगर मंगवाई कैहनवाल उम्र तीस वर्ष, गीता कुमार येागेश के चाचा, राकेश कुमार, शिवम, देववती, शिवानी, राकेश व दुष्यंत इस अग्निकांड में झुलस गए हैं।