सिर से पिता का साया उठा तो सुख शिक्षा योजना ने दिया सहारा

--Advertisement--

सिर से पिता का साया उठा तो सुख शिक्षा योजना ने दिया सहारा, एनआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ाई कर रहे हैं साक्षी और तेजस, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना से प्रदेश सरकार दे रही है फीस और हॉस्टल का खर्चा

हमीरपुर 19 नवंबर – हिमखबर डेस्क

किसी भी परिवार के मुखिया यानि उस परिवार के पालक एवं पिता की अगर किन्हीं कारणों से असामयिक मृत्यु हो जाए तो वह परिवार तो पूरी तरह टूट जाता है। अगर उसकी पत्नी केवल गृहिणी ही हो तो फिर वह परिवार तो सिर्फ मानसिक एवं भावनात्मक रूप से ही नहीं टूट जाता है, बल्कि आर्थिक संकटों से भी घिर जाता है। बच्चों की शिक्षा का प्रबंध करना भी मुश्किल हो जाता है। विधवा महिलाओं को अपने बच्चों की शिक्षा की चिंता सताने लगती है।

इसी प्रकार, तलाकशुदा या अन्य निराश्रित महिलाओं और दिव्यांग माता-पिता को भी अपने बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा के प्रबंध के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रदेश भर में ऐसी हजारों महिलाओं एवं उनके बच्चों की दिक्कतों को समझते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना आरंभ की है।

इसी योजना के कारण आज नादौन उपमंडल के गांव तरेटी की गरीब महिला वीना देवी अपने दोनों बच्चों को एनआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ा पा रही हैं। अप्रैल 2023 में पति की असामयिक मृत्यु के कारण वीना देवी पूरी तरह टूट चुकी थी। उन्हें बेटी साक्षी कौशल और बेटे तेजस कौशल की शिक्षा की चिंता सता रही थी। लेकिन, इसी दौरान उन्हें प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना-इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना का पता चला।

प्रदेश सरकार ने विधवा महिलाओं, तलाकशुदा और अन्य निराश्रित महिलाओं तथा दिव्यांग दंपत्तियों के बच्चों की शिक्षा के लिए इस योजना के तहत वित्तीय मदद का प्रावधान किया है। इसमें 18 वर्ष की आयु तक एक हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलती है और 18 से 27 वर्ष तक के बच्चों की सरकारी संस्थानों में उच्च शिक्षा एवं व्यावसायिक शिक्षा पर होने वाले खर्चों जैसे-फीस, हॉस्टल और मेस का खर्च भी प्रदेश सरकार देती है।

वीना देवी ने भी अपने दोनों बच्चों की शिक्षा के खर्चे के लिए आवेदन किया और उनका आवेदन तुरंत मंजूर भी हो गया। एनआईटी से केमिकल इंजीनियरिंग कर रही बेटी साक्षी कौशल को अभी तक इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के तहत लगभग डेढ़ लाख रुपये और बेटे तेजस कौशल को कंप्यूटर इंजीनियरिंग के पहले सेमेस्टर में ही लगभग 70 हजार रुपये की वित्तीय मदद मिल चुकी है।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त करते हुए साक्षी और तेजस ने बताया कि इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना से उन्हें बहुत बड़ी राहत मिली है। इसी योजना के कारण वे आज एनआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में किसी भी तरह की चिंता के बगैर शिक्षा ग्रहण कर पा रहे हैं।

उधर, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि जिला में 18 वर्ष तक की आयु के 1510 पात्र बच्चों की शिक्षा के लिए इस वर्ष अभी तक 1.52 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है। जबकि, 18 से 27 वर्ष तक के 162 युवाओं की शिक्षा के लिए भी 18.45 लाख रुपये से अधिक की राशि दी गई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

आग का तांडव: धू-धू कर जला तीन मंजिला मकान, लाखों का सामान राख

हिमखबर डेस्क शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के दलाश...

यूएई में डिलीवरी राईडर्स की भर्ती का सुनहरा मौका, 24 नवम्बर तक आनलाइन करें आवेदन

धर्मशाला, 19 नवम्बर - हिमखबर डेस्क क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय...