सिरमौर – नरेश कुमार राधे
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की भजौन पंचायत के 9 सितंबर से लापता 21 वर्षीय युवक रोहित चौहान की मौत हो चुकी है। फ़िलहाल पंजाब की बलौंगी पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। पोस्टमार्टम व विसरा रिपोर्ट के बाद जांच की दिशा बदल सकती है।
बता दे कि पंजाब पुलिस ने 9 सितंबर को एक अज्ञात शव बरामद किया था, लेकिन पांच दिनों तक उसकी पहचान न हो पाने के कारण 14 सितंबर को अंतिम संस्कार कर दिया गया था। सनसनीखेज खुलासा यह हुआ कि दोस्तों ने ही रोहित की मौत की घटना को छिपाने की साजिश रची।
शव को सड़क पर फेंकने व घटना को छिपाने के जुर्म में दिवंगत रोहित के दोस्तों पर मामला दर्ज हुआ है। दीगर है कि दिवंगत रोहित चंडीगढ़ में एक होटल में काम करता था। परिजनों से संपर्क न होने पर 11 सितंबर को रोहित की गुमशुदगी की रिपोर्ट पांवटा साहिब के पुरुवाला थाना में दर्ज करवाई गई।
रिपोर्ट के बाद पुलिस ने उसकी तलाश में तेजी दिखाई। पुरुवाला पुलिस ने रोहित की अंतिम कॉल का पता लगाकर जांच शुरू की, जिससे पता चला कि उसने आखिरी कॉल कुल्लू के आनी क्षेत्र के एक युवक को की थी। जब पुलिस ने उस युवक की तलाश शुरू की, तो उसका फोन स्विच ऑफ पाया गया।
इस बीच, उसकी लोकेशन शिमला में मिली, लेकिन पुलिस के शिमला पहुंचने से पहले ही वह भूमिगत हो गया। पुलिस ने जांच की दिशा बदलते हुए युवक के परिजनों को सर्विलांस पर लिया, जिससे अंततः उसे पकड़ने में सफलता मिली। पकड़े गए युवक ने खुलासा किया कि वे पंजाब के बलौंगी गांव में एक लड़की से मिलने गए थे। लड़की को हिरासत में लेने के बाद पुरुवाला पुलिस ने स्थानीय पुलिस की सहायता से जांच को आगे बढ़ाया और सामने आया कि रोहित की मौत के बाद उसके शव को सड़क पर फेंका गया था।
पंजाब में स्थानीय पुलिस ने उस लावारिस शव को बरामद कर एक इश्तहार भी जारी करवाया था, लेकिन पहचान न होने पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था, जबकि विसरा सुरक्षित रखा गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खौफनाक साजिश में अन्य युवक भी शामिल हो सकते हैं।
बीती रात पंजाब पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर धारा 105 और 238 के तहत मामला दर्ज किया है। धारा 105 में ऐसे मामलों की जांच की जाती है जिनमें अपराधी ने किसी विशेष परिस्थितियों में व्यक्ति की मृत्यु का कारण बनाया हो, लेकिन हत्या करने की मंशा न हो। आशंका जाहिर की जा रही है कि नशे की लत भी वजह हो सकती है।
बता दें कि रोहित के परिजनों ने 17 सितंबर की शाम को बलौंगी, पुलिस थाने में जाकर कपड़ों और फोटो से उसकी पहचान की, जिससे इस दर्दनाक घटना का खुलासा हुआ। ऐसी भी जानकारी सामने आ रही है कि रोहित, 8 सितंबर की रात करीब 8:15 बजे चंडीगढ़ बस स्टैंड से खरड़ के बलौंगी के लिए निकला था, उसका फोन 11:23 बजे बलौंगी में बंद हो गया था।
सहायक पुलिस अधीक्षक अदिति सिंह के बोल
इस संबंध में पांवटा साहिब की सहायक पुलिस अधीक्षक अदिति सिंह ने बताया कि पुरुवाला पुलिस द्वारा रोहित की गुमशुदगी की जांच जारी थी, जिसके दौरान यह खुलासा हुआ है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गिरफ्तार युवक और युवती को पंजाब पुलिस को सौंपा जाएगा, क्योंकि वारदात वहीं की है। उन्होंने यह भी बताया कि मौत की असल वजह क्या थी, इसकी जांच पंजाब पुलिस ही करेगी, और मामला अब उन्हें सौंपा जा रहा है।