नाहन, 23 जून – नरेश कुमार राधे
उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के जलालाबाद से ईद के मौके पर पशु की कुर्बानी की आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड करने वाले जावेद को हिरासत में ले लिया गया है। हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने के जुर्म में जावेद को गिरफ्तार किया गया है।
नाहन के छोटा चौक में कपड़े की दुकान चलाने वाले जावेद के खिलाफ उत्तर प्रदेश की शामली पुलिस ने आईपीसी की धारा 295A के तहत मामला दर्ज किया था।
बीती शाम ही शामली के एसपी अभिषेक का बयान सामने आया था कि ईद के दौरान पशु कुर्बानी की वीभत्स तस्वीरों को अपलोड जरूर किया गया था, लेकिन जांच में पाया गया है कि प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी नहीं दी गई थी।
एसपी के इस बयान के बाद देर रात जावेद को गिरफ्तार करने की सूचना है। जलालाबाद इलाके के थानाभवन थाना की क्षेत्राधिकारी ने जावेद की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
शामली के पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने कहा कि बीती रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि जांच अधिकारी द्वारा हरेक पहलू से जांच की जा रही है। उनका कहना था कि जिस भी इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स से तस्वीरों को अपलोड किया गया था,उसे भी जब्त किया जाएगा।
गौरतलब है कि, 19 जून की सुबह हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में हिंदू संगठनों व व्यापार मंडल ने कथित गौ हत्या प्रकरण को लेकर उग्र प्रदर्शन किया था। इस दौरान जावेद की दुकान का सामान सड़क पर फेंक दिया गया था। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भी नाहन पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
उधर, स्थानीय अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष बॉबी अहमद ने कहा कि पुलिस की जांच में हमारे माथे से कलंक हट गया है, एक व्यक्ति गलती करता है तो उसे ही सजा होनी चाहिए। बता दे कि नाहन पुलिस ने भी जावेद के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मामला दर्ज किया हुआ है, लिहाजा आरोपी जावेद को नाहन भी लाया जा सकता है।