चम्बा – भूषण गुरुंग
ग्राम पंचायत रजेरा में छोटे बच्चों के टीकाकरण से लेकर हल्के सिर दर्द की दवाई लेने के लिए भी दस किलोमीटर की दौड़ लगानी पड़ रही है। जहां बच्चों का टीकाकरण और मरीजों को दवाई दी जाती थी, उस स्वास्थ्य उपकेंद्र में दो महीने से ताला लटका है। अभिभावकों को छोटे बच्चों का टीकाकरण करवाने के लिए चंबा जाना पड़ रहा है। हल्के सिर दर्द की दवाई लेने के लिए भी ग्रामीणों को लंबी दौड़ लगानी पड़ रही है।
रजेरा पंचायत के संगेड़ गांव में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र खोला था। यह स्वास्थ्य कार्यकर्ता के सेवानिवृत्त होने के बाद से बंद पड़ा है। दो महीने से स्वास्थ्य उपकेंद्र में ताला लटका है। ताला खुलवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
स्थानीय लोगों में तानी राम, जर्म सिंह, बजर सिंह, राजो, वीरेंद्र ठाकुर और महिंद्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग छोटे बच्चों के टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक करता रहता है। जिस स्वास्थ्य संस्थान में यह टीकाकरण किया जाता है, वहां लोगों को यह सुविधा नहीं मिल रही है। इस वजह से रजेरा पंचायत के लोग काफी परेशान हैं।
यदि बच्चों का समय पर टीकाकरण नहीं होगा तो बच्चे कई प्रकार की बीमारी की चपेट में भी आ सकते हैं। इसलिए उन्होंने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि संगेड़ स्वास्थ्य उपकेंद्र में स्वास्थ्य कार्यकर्ता की तैनाती कर ग्रामीणों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवा सुचारू करवाई जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कपिल शर्मा के बोल
उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कपिल शर्मा ने बताया कि संगेड़ स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कार्यकर्ता की तैनाती करवाने के लिए जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे।