व्यूरो रिपोर्ट
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल की एक महिला ने माजरा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसे ससुराल में सांवला रंग होने पर प्रताडि़त किया जाता है। महिला के अनुसार उसकी शादी डिफेंस कालोनी अंबाला शहर निवासी अनुपम भारद्वाज के साथ हुई थी। शादी के बाद अनुपम भारद्वाज तीन महीने तक ठीक व्यवहार करता रहा। मगर उसके बाद मानसिक रूप से परेशान करने लगा।
उसे मां के पास रहने को कहा और सास के नाम 10 लाख रुपये की एफडी करने की मांग की। उनसे तंग होकर वह मायके आ गई है। पीडि़ता ने महिला पुलिस थाना नाहन में घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया है। पति नाहन में दो बार काउंसलिंग के लिए आया और वापस ले जाकर फिर प्रताडि़त किया।
डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।