जोंटा, शिवू ठाकुर
जय श्री राम एकल अभियान साँच मस्तगड में एकल अभियान के माध्यम से साँच मस्तगड में एकल सप्ताह बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है इसमें इसमें 6 जनबरी से 11 जनबरी तक बच्चों को खेल कूद प्रतियोगिताब करवाई और भाषण प्रतियोगिता एकल परिक्रमा का आयोजन किया गया।
इसके साथ योगा भी बच्चों को करवाया गया । साँच मस्तगड के विद्यालय ग्राम पंचायत पठियार की समिति को भी समानित किया गया वहीं पंचमुखी शिक्षा के बारे में बताया गया ।
इस मौके पर साँच प्रमुख रूप लाल, व्यास कथाकार कुमारी दर्शना ,भाग शंकर ,अनिल शर्मा ,अंग्रेज सिंह ,ममता देवी