सहायक उपनिरीक्षक नरेश कुमार ‘उत्तम जीवन रक्षा’ पदक से सम्मानित, पौंग डैम पर ‘बाथू की लड़ी’ में तीन युवकों को डूबने से बचाया था नरेश कुमार ने, गृह मंत्रालय भारत सरकार ने उनके अदम्य साहस और कर्तव्यनिष्ठा के चलते किया सम्मानित, एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने उनके अथक प्रयास और साहस पर दी बधाई।
नूरपुर – स्वर्ण राणा
नरेश कुमार निवासी गांव ठाकुरदवारा जिला कांगडा हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में सहायक उप निरिक्षक पद पर तैनात है व वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर राष्ट्रीय जांच अभिकरण चडीगढ़ में वर्ष 2021 से सेवारत है।
गृह मंत्रालय द्वारा उन्हें ‘उत्तम जीवन रक्षा’ पद से सम्मानित किया है।ज्ञात रहे कि दिनांक 18.06.2023 को नरेश कुमार बाथू की लड़ी पोंग डैम ज्वाली में अपने परिवार सहित घूमने गए थे तो वहां पर 05 लड़के झील में नहा रहे थे।
नहाते नहाते उनमें से कुछ लड़के डूबने लगे। शोर सुनकर नरेश कुमार उनकी तरफ भागे तथा उन डूबते हुए लड़कों में से तीन लड़कों को बचाने मे सफलता प्राप्त की।
उन तीन लड़कों की जान बचाने के लिए नरेश कुमार को आज दिनांक 25.01.24 को गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने “उत्तम जीवन रक्षा” पदक से सम्मानित किया है।
नरेश कुमार को भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया यह प्रतिष्ठित सम्मान उनके असाधारण समर्पण और उनके अदम्य साहस का प्रमाण है।
नरेश कुमार ने पुलिस विभाग के भीतर व्यावसायिकता और उत्कृष्टता के लिए एक उच्च मानक स्थापित करते हुए,अदम्य साहस व कर्तव्य के प्रति लगातार अटूट प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है।
यह उपलब्धि न केवल उनकी व्यक्तिगत योग्यता को दर्शाती है बल्कि समस्त पुलिस विभाग को भी गौरवान्वित करती है।वहीं एसपी अशोक रत्न ने पुलिस जिला नुरपुर के समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी वर्ग की ओर से नरेश कुमार को उनके
प्रयास, अथक साहस और सराहनीय उपलब्धियों के लिए सराहना की है। उन्होने कहा कि नरेश कुमार का समर्पण उनके सहकर्मियों के लिए प्रेरणा का काम करेगा और उन मूल्यों का उदाहरण देता है जो पुलिस विभाग को प्रिय हैं।
पुलिस विभाग प्रत्येक क्षेत्र में आपकी निरंतर सफलता और योगदान को देखने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने इस सुयोग्य सम्मान के लिए बधाई दी है।