सलोआ स्कूल में अध्यापकों के पद खाली, कैसे होगी पढ़ाई
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
जिस स्कुल में अध्यापकों और मिनिस्ट्रीअल स्टाफ के 11 पद खाली हो तो उस स्कुल में कैसे करेंगे पढ़ाई और कैसे सुधरेगा बच्चों का भविष्य, यह एक गंभीर मामला है। जी हां ऐसा ही कुछ सामने आया है, शिक्षा खंड नैनादेवी की वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलोआ से। जहां विधालय में लगभग 11 पद लंबे समय से रिक्त पडे है।
स्कुल प्रशासन और एसएमसी के अनुसार प्रवक्ता अंग्रेजी 31-7-2023 से प्रवक्ता हिंदी 14-7-2023 से शारिरिक शिक्षक 7-5-2018 से ड्राइंग अध्यापक10-7-2019 से शास्त्री 15-3-2024 से शारिरिक शिक्षक पीईटी 19-7-2019से अधिक्षक ग्रेड 3–8-2019 से वरिष्ठ सहायक 3-8-2006 से लिपिक 11- 06 2010 से पुस्तकालय सहायक 03-08-2006 से लैब सहायक 04-08-2021 से रिक्त पडे है। ऐसे में बच्चे कैसे पढाई कर सकेंगे?
एसएमसी के प्रधान प्रेम लाल शर्मा सदस्य राजु बेगम अर्चना बेगम सुनील कुमार रामचंद जमना देवी अजीत कुमार और युवक मंडल सलोआ के प्रधान अजय चंदेल ने परदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुखु से आग्रह किया है कि हमारे के खाली पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाये ताकि विधार्थी अपनी पढ़ाई ठीक ढंग से कर सके।