हिमखबर डेस्क
हर किसी का सपना होता है कि उनका अपना घर हो, जहां वे अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी रह सके, लेकिन आज के इस महंगाई के दौर में घर बनाना आसान काम नहीं है। छोटा सा घर बनाने में भी लाखों का खर्चा हो जाता है।
ऐसे में कई लोगों का अपना घर बनाने का सपना सिर्फ सपना ही रह जाता है, लेकिन एक जगह ऐसी भी है, जहां हर कोई अपने इस सपने को सच कर सकता है, क्योंकि यहां आपको 100 रुपए से भी कम कीमत पर घर मिल जाएगा। दरअसल, यह जगह इटली में है।
इटली के सिसिली द्वीप के कुछ गांवों और शहरों में यह योजना चलाई गई है। कुछ मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार यह योजना जिन जगहों पर चलाई गई है, वहां रहने वाले लोग दूसरी जगहों पर रहने चले गए।
जिस कारण इन इलाकों में जनसंख्या काफी कम हो गई। जनसंख्या बढ़ाने के लिए उन इलाकों में सस्ती कीमत पर घरों को बेचा जा रहा है, ताकि लोग वहां रहने आ सकें।
इटली की सरकार इस योजना के जरिए इन इलाकों को फिर से बसाना चाहती है। हालांकि यह घर काफी पुराने भी हैं, लेकिन इनकी कीमत भी काफी कम है। बता दें की इन घरों की कीमत मात्र एक यूरो यानी कि 97 रुपए है।
यह हैं शर्तें
इन घरों को खरीदने के लिए कुछ शर्तें भी तय की गई हैं। अगर आप इन घरों को खरीद लेते हैं, तो आपको घर की मरम्मत करवानी होगी, क्योंकि यह घर काफी पुराने हैं। इसके अलावा आपको इन इलाकों में कुछ समय के लिए रहना भी होगा। तो क्या आप भी यहां पर अपना घर खरीदना चाहोगे, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।