समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हुई पूर्व विधायक स्वर्गीय ज्वाला प्रसाद यादव जी की शोक सभा

--Advertisement--

जौनपुर, सूरज विश्वकर्मा

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व विधायक स्व ज्वाला प्रसाद यादव की शोक सभा जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव के अध्ययता मे संम्पन्न किया गया। वहीं लालबहादुर यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज स्व ज्वाला यादव हमारे बीच मे नही हैं लेकिन उनके द्वारा किया गया संघर्ष आज भी लोगों को याद है उनकी पहचान सदा कमजोर गरीब की आवाज ही रहती थी वे जीवन भर कमजोरो की आवाज रहे और अपने नेतृत्व की छमता के बदौलत वे चार बार विधायक हुए और विधायक रहते हुए उन्होंने विकास की धारा बहाई और वे सदा अपने कार्यकर्ता की आवाज हमेशा सुनते थे और उस पर कार्य करते थें।

कभी भी वे अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरने नहीं दिए वे मुलायम सिंह यादव के बहुत विश्वास पात्र थे नेता जी हमेशा उनसे जिला के बारे पूछते रहते थे वे कभी भी अपने सिध्दांत से समझौता नहीं किए यही इनकी पहचान थी पूर्व विधायक लंलन यादव ने कहा स्व ज्वाला यादव बहुत ही वसुल के पक्के नेता थे वे गरीबों की लडाई जिस भी अस्तर तक जाकर लडनी रहती थी लडते थे वहीं जिलापंचायत सदस्य जयहिंद यादव ने कहा स्व ज्वाला यादव का जीवन बहुत ही संघर्ष भरा रहा है उनसे हमने संघर्ष करना सीखा आज समाजवादी पार्टी की बहुत बडी छती हुई है जो पूरा करना मुश्किल है।

लेकिन आज हम सब मिलकर संकल्प ले की उनके संघर्ष को आगे बढाने का काम करेंगे और सदा गरीब कमजोर की मददगार बनेगे यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। शोकसभा मे मुख्य रूप से पूर्व मंत्री दीपचंद्र राम ,जयहिंद यादव, राहुल त्रिपाठी, डाँ आशा राम यादव, लालचंद यादव, पूनम मौर्या, अनवारुल गुड्डू, जमाल हाशमी, शेखू खाँ,शकील मंशुरी, सोचनराम विश्कर्मा, रमेश साहनी, लाल मोहम्मद, अलमाश सभासद, कृष्णा यादव अरशद, संजीव यादव, कम्मालुदीन अंन्सारी,अतीक प्रधान, अनील यादव,मयाकंन्त यादव, दीपक यादव संजय यादव,जिलामहासचिव हिसामुद्दीन शाह आदि उपस्थित हुए।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...