--Advertisement--

ज्वाली – शिवू ठाकुर

----Advertisement----

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ढसोली के गांव कन्याट नियाल में सेब की आर्गैनिक खेती उगाकर बिजली विभाग से सेवानिवृत जूनियर इंजीनियर तिलक राज ने अनोखी मिसाल कायम की है। तिलक राज के घर में लगे सेब लोगों के लिए प्ररेणा स्त्रोत साबित हो रहे हैं।

वहीं तिलक राज ने गर्म मौसम में सेब उगाकर, उन्होंने एक कुशल बागवान होने का भी परिचय दिया है वहीं तिलक राज ने बताया कि हमने 15 सेव के पौधे लगाए थे। देखते ही तीन साल उपरांत पौधो पर सेब लगते देख आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा।

इसमें तीन प्रजातियों के सेब के पौधे हैं। अन्ना, डोर सैट, गोल्डन, हरिमन सेबों की पैदावार देखने के लिए उसके सगे संबंधी तथा दोस्त घर पहुंचने लगे।

वही तिलक राज ने बताया कि मैंने पिछले बर्ष पांच हजार सेब के पौधों की ग्राफ्टिंग करवाई है। इस समय मेरी नर्सरी में पांच हजार पौधा तैयार है। वहीं एक पौधे की कीमत 150 रूपये है। अब तक इस समय लगभग 600 सेब के पौधे बेच चुका हूं।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here