सपनों के महल को ‘सरिया’ दे रहा आसरा, हिमाचल प्रदेश में फिर गिरे दाम; जानिए क्या है रेट

--Advertisement--

हिम खबर डेस्क

कहते हैं जीवन में सपनों का मकान बनाना हर इंसान का सपना है लेकिन पिछले कुछ समय से महंगाई ने इस सपनें को चकनाचूर करके रख दिया है। इस ख्बाब को पूरा करने के लिए अब सरिया राहत दे रहा है।

पिछले दो माह से लगातार सरिये के दाम कम हो रहे हैं, जबकि सीमेंट में उछाल के बाद फिर से सामान्य दाम पर आ गया है। इस समय सामान्य सरिया 5950 से 6050 प्रति क्विंटल तक के दाम तक बिक रहा है तो वहीं सीमेंट 400 से 410 तक के दाम प्रति बैग के दाम पर बिक रहा है।

टाटा टिसकोन 8000 से घटकर अब 7400 प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। इस समय घर या अन्य किसी भी तरह के निर्माण कार्य के लिए सबसे उपयुक्त समय है क्योंकि सरिया के दाम कम होने से मकान के निर्माण में एक बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि इन दामों में भी डीलर संख्या के हिसाब से दाम कम कर लेते हैं।

ऐसे में यदि बड़े स्तर पर निर्माण कार्य करना हो तो सरिया राहत दे सकता है और यदि थोड़ा रुक कर भी निर्माण कार्य करना हो तो ये सही समय है। इस समय सरिया खरीद कर रखा जा सकता है, क्योंकि सरिया समय के साथ खराब नहीं होता। जबकि सीमेंट रेत के साथ ये मुश्किल है कि उसे स्टोर करके नहीं रखा जा सकता।

निर्माण कार्य करने के लिए सिमेंट सरिया के अलावा रेत बजरी की जरूरत होती है। मौजूदा समय में खनन पर प्रतिबंध के बावजूद रेत बजरी के दाम स्थिर है।

इस समय बजरी 40 एमएम 12 रुपए, 20 एमएम 15 रुपए , धुला रेत 22 रुपए प्रति फीट व डस्ट 18 रुपए प्रति फीट की दर से बाजार में मिल रही है।

इनके दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। सरिया व्यापारी विपुल ठाकुर ने बताया कि पिछले दो माह से लगातार सरिया के दामों में गिरावट हुई है।

लोग भी सरिया खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे है क्योंकि ये खराब होने वाली आइटम नहीं है। इसलिए लोग चाहे मकान इस समय न बनाए लेकिन सरीया खरीद कर रख रहे हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लावारिस बच्चे के परिजन नहीं आए तो शुरू होगी दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया

हिमखबर डेस्क  जिला बाल संरक्षण अधिकारी तिलक राज आचार्य ने...

चंडीगढ़ में नौकरी कर रहे हिमाचल के युवक की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

हिमखबर डेस्क  हमीरपुर जिले के सुजानपुर स्थित ग्राम पंचायत बनाल...