नूरपुर-देवांश राजपूत
पूर्व मंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता सत महाजन की पुण्यतिथि पर ब्लाक कांग्रेस नूरपुर ने ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मिंटू की अध्यक्षता में सिविल अस्पताल नूरपुर में मरीजों को फल वितरित किए।
सुशील मिंटू ने कहा कि नूरपुर क्षेत्र सत महाजन के योगदान को कभी भुला नहीं पायेगा।
इस अवसर पर उनके साथ पूर्व अध्यक्ष बलदेव पप्पी, पप्पू मन्हास, जिला परिषद सदस्य हरदीप, शाम सिंह ,पार्षद विनय, संजय जम्वाल, राजन शर्मा, विक्रम, मोहित, विक्की, मीतु, अंग्रेज, काका जम्वाल, अजु, अमित कुमार, विल्ला, राजीव, स्वर्ण पठानिया, सुमित, जग्गू, शुभम, अमन, दीपक, विवेक, इंद्रजीत, अनुराग धीमान, भूषण, काका, दीपक सोगा, बिल्लू, माशु, पंकज, मीतू आदि मौजूद रहे।