जेसीबी चालक को हार पहनाकर किया सम्मानित, संगेड़ गांव के लोगों को 75 साल बाद मिली सुविधा
चम्बा – अनिल संबियाल
ग्राम पंचायत रजेरा के संगेड़ गांव में बुधवार रात 10:30 बजे उस समय जश्न का माहौल पैदा हो गया जब रात को अचानक गांव में जेसीबी की आवाज सुनाई देने लगी। जैसे ही ग्रामीणों ने अपने घरों से बाहर आकर देखा तो सड़क उनके गांव तक पहुंच चुकी थी।
इसे देखते ही ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना न रहा। ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर सबसे पहले जेसीबी चालक को हार पहनाकर उसे सम्मानित किया। इसके बाद उसका मुंह मीठा करवाया। गांव में सड़क की खुशी का जश्न देर रात चलता रहा। इसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल रहे।
रात को डीजे लगाकर लोगों ने नाच गाकर अपनी खुशी का इजहार किया। ग्रामीणों को आजादी के 75 साल बाद सड़क सुविधा नसीब हुई है। अब ग्रामीणों को चार किलोमीटर पैदल खड़ी उतराई और चढ़ाई से आवाजाही नहीं करनी पड़ेगी। वाहनों के जरिये और सड़क के सीधे रास्ते से लोग आवाजाही कर पाएंगे।
ग्रामीणों रत्न चंद, बजर सिंह, जर्म सिंह, कश्मीर सिंह, पंकज, बबली और चंपा देवी ने बताया कि उनके गांव के बच्चों को पढ़ाई करने के लिए रजेरा या चंबा जाना पड़ता है। इसके लिए बच्चों को दो नाले पार करके जाना पड़ता था।
बारिश होने पर बच्चों को स्कूल से छुट्टी लेनी पड़ती थी क्योंकि नाले में पत्थर गिरने की संभावना रहती थी। अब विद्यार्थी बारिश और धूप में आराम से स्कूल जा पाएंगे।
उन्होंने सड़क बनाने के लिए विशेष रूप से लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जीत सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक पवन नैयर और वर्तमान विधायक नीरज नैयर का आभार प्रकट किया है।