गुरमुख सिंह- रियाली/फतेहपुर
थाना फतेहपुर के अंतर्गत पड़ने वाली पंचायत रियाली का मामला निकल कर सामने आया है | इसमें सकीना सुपुत्री गामा ने अपने ससुराल वालों पर मार पिटाई करने के आरोप पर पुलिस चौकी रे में शिकायत दी है| पीड़िता ने बताया है वह दो बचों की मां है ओर वह 7 माह से अपने माईके में रह रही है और ससुराल वालों ने उसकी अभी तक कोई सार नहीं ली| पिछले 7 महीने से उसका लड़का बीमार चल रहा है| जिसका सारा खर्च उसका माईका परिवार उठा रहा है| इसी समस्या से समाधान हेतु पीड़िता बीती शाम पुलिस चौकी रे में पहुंची और शिकायत दर्ज कराई|
इसी संदर्भ में जब हमारे संवाददाता ने पुलिस चौकी रे के इन्चार्ज अशोक कुमार जी से फोन कॉल के माध्यम से बात की तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों को बुधवार को बुलाया जा रहा है| कौंसीलिंग कराई जाएगी और यह एक परिवारिक मसला है और कॉन्सलिंग के जरिए समाधान निकल आये अन्यथा जो समय के अनुसार जो उचित कानूनी कार्रवाई होगी अमल में लाई जाएगी|
बाकी पिड़िता के भाई के कहने पर ही बुधवार बाद दोपहर का समय रखा गया है ओर जो भी निर्णय होगा वह मीडिया के समक्ष रखा जाएगा|