नौहराधार – नरेश कुमार राधे
संगड़ाह के पास सुंदरघाट में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो लोग घायल हो हो गए। घटना बुधवार बुधवार रात 11 बजे की है। रात को सूचना मिलते ही गांव के लोगों ने तुरंत घायलों को संगड़ाह अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें नाहन के लिए रैफर किया गया है।
कार हरिपुरधार सडक़ से गिरकर सुंदरघाट- शिवपुर सडक़ तक पहुंची जो कि तकरीबन 200 मीटर होगी। घयलों में भीम सिंह लजवा गांव का रहने वाला जो कि गाड़ी का मालिक है और दूसरा दीप नाम का व्यक्ति था, जो कि गताधार का रहने वाला है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्तियों को संगडाह सीएचसी लाया गया था, प्राथमिक उपचार के बाद नाहन मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।