धर्मशाला – हिमखबर डेस्क
आज श्रेय अवस्थी ने प्रदेश के राज्यपाल महामहिम शिवचरण शुक्ला जी से धर्मशाला सर्किट हाउस में मुलाकात की। इस मुलाकात में इंजीनियर श्रेय अवस्थी ने प्रदेश के बेरोजगारों से हो रहे अन्याय के बारे में चर्चा की और उन्हें एक ज्ञापन सोंपा।
ज्ञापन में महामहिम से मांग की गई कि राज्य कर्मचारी चयन आयोग को तुरंत सक्रिय किया जाए और जो पद खाली पड़े हैं उनको शीघ्र से शीघ्र भरा जाए। इसी के साथ महामहिम से मांग की गई कि वह सरकार को निर्देशित करें की हिमाचल प्रदेश लोकसभा आयोग द्वारा ली गई परीक्षाओं का रिजल्ट अधिक से अधिक दो महीने में घोषित किया जाए और जो रिक्त पद पिछले काफी वर्ष से चले आ रहे हैं, उन्हें तुरंत भरने की कार्रवाई की जाए।
महामहिम द्वारा श्रेय अवस्थी को आश्वासन दिया गया कि वह इस ज्ञापन को सरकार को भेजेंगे और सरकार को निर्देशित करेंगे कि बेरोजगारों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होना चाहिए। इसी के साथ इंजीनियर श्रेय अवस्थी ने महामहिम से गुहार लगाई कि आउटसोर्सिंग पर भर्ती बंद की जाएं और जो युवा अधिकतम आयु सीमा को पार कर चुके हैं, उनके लिए आयु सीमा दो वर्ष और बढ़ाई जाए।
श्रेय अवस्थी ने कहा कि सरकार की लेट लेतीफा शाही की वजह से ऐसे युवा बेरोजगार ओवरऐज हो गए हैं। इंजीनियर श्रेय अवस्थी ने बताया कि महामहिम राज्यपाल ने उनकी बातों को ध्यान से सुना और शीघ्र इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।