नालागढ़, सुभाष
आज जाला देवी मंदिर स्वारघाट में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का विधिवत समापन हो गया और श्री राम सहारा आश्रम के संयोजक परम पूजनीय विपन अत्री जीने अपने मुखारविंद से कथा का रसपान करते हुए कहा कि श्री रामचंद्र जी एक मर्यादा परसोत्तम थे और हमें उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए।
उन्होंने कहा है कि श्री राम एक महान आदर्श परसोत्तम जन जन के प्रेरक थे और सात दिन से चली आ रही मदभागवत कथा का पूर्ण आहुति के साथ ही कथा को विश्राम दिया गया और इसके बाद श्री राम सहारा आश्रम के संयोजक विपन अत्री और पदाधिकारी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें निर्माण दीन आश्रम को एक भव्य स्वरूप देने के लिए रायमुशरी की गई और इसका प्लान तैयार करने के साथ-साथ अन्य विषयों पर भी सभी श्री राम सारा आश्रम के पदाधिकारियों सदस्यों के साथ मिलकर अपनी अपनी राय रखने के लिए कहा ।
उल्लेखनीय है कि श्री राम सहारा आश्रम गरीब परिवार के बच्चों को मुफ्त शिक्षा और गरीब परिवारों की कन्याओं का कन्यादान कर इस पुण्य यज्ञ में अपनी आहुति डाल रहा है। श्री राम सहारा ट्रस्ट के संयोजक परम पूजनीय श्री विपन अत्री जी ने बताया कि अब तक श्री राम सहारा आश्रम की ओर से कई गरीब परिवार के बच्चों को मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ लगभग 23 कन्याओं का कन्यादान कर चुका है और यह सब दानी सज्जनों के सहयोग से हो रहा है ।
परम पूजनीय विपन अत्री जी ने अपने सभी अनुयायियों और लोगों से आग्रह किया है कि जिस प्रकार से कोरोना ने फिर से अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। उसके लिए हम सभी को सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए और घर से बाहर निकलते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग और मासक का प्रयोग करना चाहिए और उन्होंने समस्त देशवासियों को महान आदर्श जन जन के प्रेरक आदितीय श्री राम के जन्म दिवस पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।