व्यूरो रिपोर्ट
श्री गुरु रविदास जी के तपोस्थल खुरालगढ़ साहिब व चरण छो गंगा में माथा टेकने आए श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से 26 श्रद्धालु घायल हो गए। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक जालंधर की तहसील फिल्लौर के गांव चाहलां से 32 श्रद्धालु बस में सवार होकर खुरालगढ़ साहिब में माथा टेकने पहुंचे थे।
बस को गांव का ही सुरजीत सिंह चला रहा था। खुरालगढ़ से चरण छो गंगा जाते समय रास्ते में ढलान के चलते बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं। 32 में से 26 श्रद्धालु घायल हो गए।
घायलों में अर्ष पुत्र चमन लाल, निवासी फिल्लौर, कमला पत्नी मोहन लाल, हरभजन कौर पत्नी ओम प्रकाश, निर्मल सिंह पुत्र सुरजीत सिंह को सिविल अस्पताल (गढ़शंकर) में भर्ती करवाया गया।
अन्य घायलों पल्लवी, धर्मपाल, संदीप कौर, मानवी, कुलविंदर कौर, मनप्रीत, रजिंद्र कौर, सुनीता, अर्शदीप, कांता, रमनप्रीत, हर्ष, भगत सिंह, जसपाल सिंह, नवदीप सिंह, सतपाल सिंह, यश, करन, रवि कुमार, सत्या देवी, गुरदेव कौर और रेखा को हिमाचल प्रदेश के गांव बाथड़ी स्थित सयान अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।