काठगढ़/इंदौरा, व्यूरो
स्वयं भू प्रगट आद शिवलिंग व प्राचीन शिव मंदिर काठगढ़ इंदौरा में गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी मनाये जाने वाले तीन दिवसीय जिला स्तरीय महाशिवरात्रि पर्व बारे उपमंडल अधिकारी इंदौरा व कमेटी के चेयरमैन सौमिल गौतम जी की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमे विभिन्न विभागाध्यक्षों ने भाग लिया जिसमे कोविड़-19 के चलते सरकार व प्रशासन द्वारा निर्धारित मापदंडो व दिशा निर्देशों पर चर्चा करते हुए इनकी कड़ाई से अनुपालना करने बारे आदेश जारी किए गए। जिसमे मेले के दौरान आने वाले सभी श्रद्धालु भक्तो को फेस मास्क पहनना, जगह जगह पर अपने हाथों को सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा। मास्क न पहनने पर 1000 रुपये का जुर्माना किया जाएगा।
सभा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच जी ने आज की बैठक के अध्यक्ष व अन्य विभागाध्यक्षों व कर्मचारियों व सभा के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए गत वर्षों में मनाए जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व की रूपरेखा बारे विस्तृत जानकारी दी।
उपमंडल अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त विभागाध्यक्षों को अपनी अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करने का आह्वान किया ताकि भोले शंकर जी का यह पर्व सुचारू व सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा जिसमे पुलिस व प्रशासन के लोग लगातार बैठेंगे, अनाउंसमेंट काउंटर भी बनाया जाएगा ताकि जो भी आवश्यक सूचना हो उसे वहां से तुरन्त जारी किया जाए।
इसके साथ उन्होंने कहा मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालु भक्तों के वाहन मन्दिर सुधार सभा द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही लगेंगे और पार्किंग की पर्ची कटवाना आवश्यक होगा। बिना पर्ची कोई व वाहन पाए जाने पर उस पर पुलिस विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।
मेले के दौरान मन्दिर परिसर को फूल मालाओं व रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा व मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के लिए भव्य शोभा यात्रा का आयोजन भी किया जाएगा।
मेले के दौरान लंगर लगाए जाने वाले शिव भक्तों को बी एम ओ इंदौरा द्वारा एक प्रमाण पत्र लेना पड़ेगा व कमेटी के पास 5000 रुपये की राशि सिक्योरिटी के तौर पर जमा करवानी होगी।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग प्रदीप चड्डा, बी एम ओ इंदौरा कपिल शर्मा, एस ऐच ओ इंदौरा सुरिन्द्र धीमान, तेहसिलदार इंदौरा जनक राज शर्मा, नायब तहसीलदार इंदौरा मदन लाल, बी डी ओ इंदौरा कर्ण सिंह, जे ई प्रदीप शर्मा, काठगढ़ पंचायत के प्रधान जगमोहन ( गोलडी ) सभा के उपाध्यक्ष बनारसी दास मेहता, उपप्रधान कृष्ण गोपाल शर्मा, अजित सिंह, महासचिव सुभाष शर्मा, सचिव गणेश दत्त शर्मा, कार्यालय सचिव योगेंद्र पाल भारद्वाज, कोषाध्यक्ष रमेश सिंह, संयोजक रमेश शर्मा, प्रेस सचिव सुरेंद्र शर्मा, संगठन मंत्री युद्धवीर सिंह, प्रचार सचिव रमेश पठानिया, प्रेम सिंह, सलाहकार कृष्ण मन्हास, सदस्य नवीन उप्पल, हजरा सिंह, मैनेजर देवेंद्र गौतम व आदि गणमान्य उपस्थित रहे।