शिमला में 14 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शिमला – नितिश पठानियां
शिमला जिला के कुमारसैन में 14 साल की नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति नाबालिग को बहला-फुसला कर पहले अपने घर ले गया और वहां उसने वारदात को अंजाम दिया। जैसे ही परिजनों को इस बात का पता चला आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपित व्यक्ति से नाबालिग से पहले से जान-पहचान थी, जिसका आरोपी ने गलत फायदा उठाया। आरोपी 23 नवम्बर को नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपनी गाड़ी से अपने घर ले गया। आरोपित ने वहां पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बंध बनाए। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने कई बार पूरी रात में उसके साथ दुष्कर्म किया।
उधर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की और आरोपित व्यक्ति को चन्द घण्टों में ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी व्यक्ति की उम्र 34 साल है और कुमारसेन का ही रहने वाला है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ थाना कुमारसेन में बीएनएस की धारा 64 व 137(2) और पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी शिमला संजीव गांधी के बोल
एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की छाबनीन की जा रही है। पुलिस आरोपित व्यक्ति को कोर्ट में पेश करेगी।