शिमला के आईएसबीटी बस अड्डे व ठियोग में भीषण आग, भारी नुकसान

--Advertisement--

शिमला, 07 फरवरी – नितिश पठानियां

शिमला में विंटर सीजन में अग्निकांड की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। शिमला के टूटीकंडी स्थित आईएसबीटी बस अड्डे और ठियोग उपमंडल में अग्निकांड के मामले सामने आए हैं। दोनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन लाखों की संपति नष्ट हो गई।

आईएसबीटी बस अड्डे पर आज तड़के टाटा कंपनी के शो रूम में भीषण आग लग गई। इस घटना में शोरूम में खड़ी तीन नई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

वहीं कल शाम ठियोग की ग्राम पंचायत भराना के गांव गडली में जोगिंदर शर्मा का दो मंजिला मकान आग से राख हो गया। इस घटना में एक रसोई घर, चार कमरे और एक बड़ा हॉल जल गया।

जानकारी के अनुसार यह आग घर के बाहर रखे घास से लगी है। घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। जोगिंदर शर्मा घर का एक मात्र सदस्य है और वह बीते 1 फरवरी से तीर्थ यात्रा पर है। तीर्थ यात्रा से लौटने पर ठियोग पुलिस थाना में अग्निकांड की शिकायत दर्ज करवाई।

इस अग्निकांड में 25 लाख के नुकसान का अनुमान है। स्थानीय प्रशासन ने फोरी राहत पर 10 हज़ार रुपए दिए हैं। वहीं वन निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची ने 30 हजार पीड़ित परिवार को दिए हैं। ठियोग पुलिस अग्निकांड की जांच कर रही है।

उधर, शिमला के टूटीकंडी आईएसबीटी बस अड्डे पर स्थित गाड़ी के शोरूम में आज तड़के आग लगने से हड़कम्प मच गया। आग की लपटों से बस अड्डे पर मौजूद यात्री भी सहम गए। अग्निकांड में शो रूम में खड़े तीन नए वाहनों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। वहीं लाखों का स्पेयर पार्ट और अल्लाइनमेट मशीन जल गई।

आग इतनी भयंकर थी कि बालूगंज के अलावा छोटा शिमला और मॉल रोड अग्निशमन केंद्रों से भी अग्निशमन की गाड़ियां बुलानी पड़ी। इस माैके पर बालूगंज पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। यह घटना आईएसबीटी बस अड्डे पर टाटा कंपनी के शो रूम में सामने आई।

दमकल के चार वाहनों को आग पर काबू करने में लगभग तीन घण्टे लग गए। बालूगंज फायर स्टेशन के प्रभारी गोपाल दास और फायर अफसर भगत राम ठाकुर की अगुवाई में दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया। इस दौरान दो करोड़ की संपति को खाक होने से बचाया गया।

बालूगंज फायर स्टेशन प्रभारी गोपाल दास के बोल

बालूगंज फायर स्टेशन प्रभारी गोपाल दास ने बताया कि तड़के 4 बजकर 21 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। फायर कर्मियों की मुस्तेदी से आग पर काबू पाकर बड़ा नुकसान होने से बचाया गया। उन्होंने कहा कि अग्निकांड में करीब 25 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हुआ है। वहीं दो करोड़ की संपति को नष्ट होने से बचाया गया। उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी के झुलसने की रिपोर्ट नहीं है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

Breaking : पांवटा साहिब में यमुना में डूबने से डेराबस्सी के दो व चंडीगढ़ के एक युवक की मौत

नाहन, 31 मई - नरेश कुमार राधे हिमाचल-उत्तराखंड को विभाजित...

धर्मशाला में पकड़े 4 संदिग्ध, सभी पंजाब निवासी- डिटेल में पढ़ें खबर

हिमखबर डेस्क चुनावी बेला में कांगड़ा जिला के धर्मशाला में...

हिमाचल: पहले मां-बेटे को पीटा फिर महिला के कपड़े फाड़े, 4 के खिलाफ मामला दर्ज

हिमखबर डेस्क आनी के कोलथा गांव में जमीनी विवाद के...