पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने की मुख्यतिथि के रूप में शिरकत।
ज्वाली- अनिल छांगु
बजरंग अखाड़ा जवाली के संयोजक अमित चौधरी ने बुधवार को बजरंगबलि और पीर बाबा के दरबार में झंडा रस्म अदा करने उपरांत छिन्ज दंगल का शुभारंभ किया।
जिसमें बजरंग अखाड़े में कोचिंग ले रहे बच्चों एवं दूरदराज से आए युवाओं ने भाग लेकर अपनी-अपनी प्रतिभा को दिखाया। इस छिंज मेला में पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। बजरंग अखाड़े के संयोजक अमित कुमार ने मुख्यातिथि नीरज भारती का जोरदार स्वागत किया।
पहलवानों ने अपने-अपने कुश्ती के जौहर दिखाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। छिंज मेला में बड़ी माली का मुकाबला शिबू पहलवान और जम्मू के नानू पहलवान के बीच में हुआ। यह मुकाबला बड़ा रोचक रहा तथा दोनों पहलवानों ने एक-दूसरे को पटखनी देने का भरसक प्रयास किया लेकिन अंत मे शिबू पहलवान ने नानू पहलवान को धोबी पछाड़ देकर माली जीत ली।
मुख्यातिथि नीरज भारती ने विजेता व उपविजेता पहलवानों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मेले हमारी धरोहर हैं तथा ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने का आग्रह किया। नीरज भारती ने बजरंग अखाड़े के संयोजक को ग्यारह हजार रुपए की नकद राशि बतौर प्रोत्साहन दी।
इस मौके पर नगर पंचायत जवाली के चेयरमैन राजिंदर राजू, उपाध्यक्ष एवी पठानिया, कर्ण मेहरा, बजरंग अखाड़ा जवाली के कोच पहलवान हरबंस, सुरजीत पठानिया, विशंभर पहलवान, शिंदी ठेकेदार, पम्मू जरियाल, विजय चौधरी, पंकज चौधरी, आशू, अंकित पांबड़ा, खजांची नरेंद्र सिंह इत्यादि मौजूद रहे।