शिक्षण संस्थानों में युवाओं को वोटर आईडी कार्ड बनाने को किया जागरूक

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन भागीदारी (स्वीप) के तहत 15 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों में नोडल अधिकारियों की देखरेख में निर्वाचन साक्षरता क्लबों के माध्यम से आयोजित किया गया।

जिसका उद्देश्य निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज करवाने, अपात्र, स्थानांतरित्र मतदाताओं के नामों को हटाने ओर प्रविष्टियों में संशोधन के प्रति मतदाताओं को जागरुक करना है ताकि आने वाले चुनावों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

भावी मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी भूमिका के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त वोटर हेल्पलाइन एप के उपयोग की भी उन्हें जानकारी दी गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में 01 अप्रैल, 2025 की अहर्ता तिथि के आधार पर मतदाताओं का पंजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने मतदान केंद्र के बूथ लेवल अधिकारी के पास जा कर एक रंगीन पासपोर्ट आकर का फोटो, आधार संख्या, आयु और निवास प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि साथ लेकर अपना और अपने परिवार के बच्चे जो 01 अप्रैल, 2025 को 18 वर्ष की या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर रहे हैं, उन सभी सदस्यों के नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करवाएं।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार नये मतदाताओं को जागरूक करने व उनके पंजीकरण एवं मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में ईलैक्टोरल लिटरेसी क्लबों (ई.एल.सी.) का गठन किया गया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

बैंक अधिकारी ने अपने ही स्टाफ की युवतियों से की छेड़छाड़, मामला दर्ज

बैंक अधिकारी ने अपने ही स्टाफ की युवतियों से...

विदेश में रोजगार के इच्छुक युवाओं के लिए वेबसाइट और ऐप विकसित करेगी प्रदेश सरकार

शिमला - नितिश पठानियां  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने श्रम...

श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा नूरपुर में दिव्य रथ यात्रा का आयोजन

श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा नूरपुर में दिव्य...

आपदा के अंधेरे में उम्मीद की रोशनी बना एचपीएसईबीएल

दो दिनों में बहाल किए 1294 ट्रांसफार्मर, राहत कार्य...