मंडी – अजय सूर्या
मंडी जिला की सराज घाटी के अंतर्गत आती शिकावरी पंचायत के शिकावरी गांव में आग लगने से स्लेटपोश दोमंजिला रिहायशी मकान व मंदिर कोठी जलकर राख हो गए। आग की घटना से प्रभावित को करीब 55 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है।
एसडीएम थुनाग ललित पोसवाल ने घटना की पुष्टि की है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 1 बजे हीरा लाल पुत्र मन्घ्रु राम निवासी शिकावरी के 6 कमरों वाले दोमंजिला मकान में अचानक आग भड़क गई।
आग की लपटें और धुआं देख घर में सो रहे लोग उठ गए और बाहर निकल गए। इस दौरान पूरा मकान धू-धू कर जल उठा। आसपास के लोग जब तक एकत्रित हुए तब तक पूरा मकान भीषण आग की चपेट में आ चुका था।
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया मगर काफी देर हो चुकी थी। मकान की एक मंजिल में रखा देवी दुर्गा का रथ, चांदी व अन्य धातु भी आग की भेंट चढ़ गए।
वहीं प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को फौरी राहत के रूप में 10 हजार रुपए दिए गए हैं। डीएसपी करसोग ने बताया कि पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।