शाहपुर – नितिश पठानियां
HP अमित एजुकेशन – “डिजिटल कोचिंग अकादमी” शाहपुर, काँगड़ा से 28 से अधिक उम्मीदवारों ने स्क्रीनिंग रिटन टेस्ट क्वालिफाइड किया था। जिसमे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद 8 से अधिक उम्मीदवारों की सिलेक्शन स्कूल मे टीचर्स के तौर पर हुई है।
बता दे कि HPRCA द्वारा जारी ड्राइंग मास्टर कमीशन एग्जाम, पोस्ट कोड – 980 का फाइनल परिणाम निकाल दिया है। यह एग्जाम अक्टूबर 2022 में हुआ था और अभी फाइनल सिलेक्शन स्कूल मे हुए है। Hp अमित एजुकेशन में पड़ने वालों में किरण शर्मा, दीपिका, शारदा, पंकज कुमार, सुकरी देवी, नरेन्दर कुमार, नीरज कुमार, सुनील कुमार, शिवानी
ने डिजिटल प्लेटफार्म पर ऑनलाइन क्लासेस से सफलता हासिल की है। जिनका चयन क्रमशः काँगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, कुल्लू, चम्बा के स्कूल में हुआ है।
इंस्टिट्यूट के सयोंजक अमित कटोच ने सभी चयनित अस्पिरेट्स को शुभकामनाओ के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की है और ईमानदारी से अपने कर्तव्य को निभाने और देश सेवा का बचन लिया है। साथ में उन्होंने बताया कि कमीशन एग्जाम TGT, JBT के नए बैच जल्दी शुरू होने वाले है। अधिक जानकारी के लिए whatsapp/Call- 8894128442 पर सम्पर्क कर सकते है।