शाहपुर: सैकंडों स्वयंसेवकों ने पथ संचालन कर धूम धाम से मनाया स्थापना दिवस

--Advertisement--

व्यक्ति निर्माण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में 98 वर्षों से जुटा है संघ – रजनीश शर्मा

शाहपुर – नितिश पठानियां

बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक और और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस का कार्यक्रम शाहपुर खण्ड के स्वयंसेवकों ने धूमधाम के साथ शाहपुर बाजार में मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व एचएएस अधिकारी बच्चन सिंह जरियाल रहे। वहीं मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कांगड़ा कार्यवाह मान सुधीर ठाकुर रहे।

सैकंडो स्वयंसेवकों ने शाहपुर नगर के विभिन्न क्षेत्रों से देश भक्ति गीतों के ऊपर पथ संचालन किया और भारत माता का जयघोष किया। इससे पूर्व अतिथियों ने शस्त्र पूजन करते हुए समाज को सशक्त बनाने का संदेश भी दिया।

अपने संबोधन में सुधीर ठाकुर ने सभी प्रदेशवासियों को विजय दशमी पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा विजयदशमी का पर्व विजय का प्रतीक होता है और इसी दिन वर्ष 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना डॉक्टर केशव बलराम हेडगेवार ने नागपुर में की थी । उसे कालखंड में व्याप्त परिस्थितियों जिनमे तुष्टिकरण प्रमुख भूमिका में थी आज भी कई राजनीतिक दल उसी का पोषण करते पाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि संघ पिछले 98 वर्षों से व्यक्ति निर्माण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के कार्य में जुटा हुआ है । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का काम समस्त हिंदू समाज को जागृत कर राष्ट्र निर्माण में उसकी अहम भूमिका बने, इसमें सदैव प्रयासरत रहता है । संघ की शाखा संस्कार देने का केंद्र है और यह हर व्यक्ति के लिए सरल सुलभ उपलब्ध है ।

देश में ऐसे कई उदाहरण मिलते हैं, जहां संघ से प्रेरणा पाकर स्वयंसेवकों ने विविध क्षेत्र में संगठनों का निर्माण किया और समाज को दिशा दिखाने का प्रयास किया । इसी क्रम में वनवासी कल्याण आश्रम, विद्या भारती, मजदूर संघ और किसान संघ का उदाहरण स्पष्ट है, “जो भला हो जिसमे देश का, वह काम सब किए चलो” का भाव लेकर राष्ट्र निर्माण में जुटे हुए हैं ।

उन्होंने विशेष तौर पर पंजाब पीड़ित सहायता समिति का उल्लेख किया जिसे प्रकाश चंद जोशी जी ने शुरू किया था और पंजाब में आतंकवाद के समय अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा और उनके भविष्य के प्रति समर्पण का काम किया था ।

सुधीर ने बताया कि संघ की प्रार्थना से स्पष्ट संकेत और सीख मिलती है कि संघ भारत को परम वैभव के ऊपर ले जाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। देश के लिए मरना ही नहीं देश के लिए जीना भी सीखना है । छोटी-छोटी बातों से देश का और अच्छे समाज का निर्माण करें। पर्यावरण संरक्षण का कार्य करें, नशे के विरुद्ध जागरूकता समाज में पैदा करें, स्वदेशी अपनाएं नागरिक अपने अधिकार के साथ अपने कर्तव्य का भी बोध करें ।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि बच्चन जरियाल ने उत्कृष्ट कार्यक्रम के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए सबके सुखद भविष्य की कामना की ।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर सह प्रांत कार्यवाह अशोक, खण्ड संघचालक रविन्द्र कटोच, जिला प्रचार प्रमुख रजनीश शर्मा, सह जिला सेवा प्रमुख राकेश, खण्डा कार्यवाह विनोद कुमार भाजपा जिला महामंत्री राकेश चौहान, मण्डल अध्यक्ष रवि दत शर्मा, भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग प्रदेश कार्यालय सचिव मनजीत चौधरी, विधार्थी परिषद प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राकेश ठाकुर, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रणव शर्मा व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे ।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाक़ात

हिमख़बर डेस्क  उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने गुरुवार को...

हारचक्कियां में खुला टैक्सी यूनियन का ब्रांच ऑफिस

लपियाना में देवभूमि मां बगलामुखी टैक्सी मैक्सी यूनियन की...

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...