करतार मार्केट में खुला सिनेमाहाॅल, वरिष्ठ नागरिक जैसी राम धीमान ने किया शुभारंभ, 50 लोगों के बैठने की होगी क्षमता, युवाओं में खुशी की लहर
शाहपुर – नितिश पठानियां
विधानसभा शाहपुर के स्थानीय बाजार शाहपुर की करतार मार्केट में मंगलबार को सिनेमाहॉल का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे दरगेला पंचायत के वरिष्ठ नागरिक जैसी राम धीमान ने रिबन काट कर सिनेमाहॉल का शुभारंभ किया।
करतार मार्केट व सिनेमाहॉल के मालिक अभिषेक ठाकुर ने बताया कि आसपास कहीं भी सिनेमाहॉल जैसी सुविधा नहीं थी, इसलिए उन्होंने यह पहल की है। उन्होंने कहा कि इस मल्टीपर्ज हॅाल में स्नूकर, कैरम बोर्ड, चैस आदि की सुविधा भी युवाओं को मिलेगी।
उन्होंने बताया कि इस सिनेमा हॉल में 50 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। बहरहाल पहली बार सिनेमा जैसी सुविधा मिलने से युवाओं में खुशी की लहर है।