शाहपुर – नितिश पठानियां
नगर पंचायत शाहपुर के वार्ड नंबर सात में जमीन विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। मामला मंगलवार दोपहर करीब अढ़ाई बजे का है। इस पूरे मामले को लेकर पीड़िता सरिता देवी और उनकी सास जोगिंद्रा देवी ने चार लोगों के खिलाफ पुलिस को शिकायत भी दी है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि दूसरे पक्ष ने घर में आकर मारपीट की है। फिलहाल मामला पुलिस के पास पहुंच गया है। इस मामले को लेकर सरिता देवी पत्नी सुभाष चंद्र ने बताया कि वह नगर पंचायत शाहपुर के वार्ड नंबर 7 के रहने वाले हैं।
मंगलवार की दोपहर को विजय, शालू, उपेंद्र और अंजू उनके घर में आ धमके और घर के आगे लगाई गई बाउंड्री बाल को गिरा दिया। जब उनको ऐसा करने से मेरी सास ने रोका तो उनके साथ मारपीट की गई और उन्हें धक्का मार कर नीचे गिरा दिया गया, जिससे उनको चोटें आई हैं।
सरिता ने बताया कि इसको लेकर जब वह पुलिस थाना शाहपुर में शिकायत देने पहुंची तो वहां पुलिस ने दूसरे पक्ष को भी बुलाया और उन पर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है। वहीं, पीड़िता शाहपुर थाना पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हुई तो वह बुधवार को एसपी धर्मशाला ऑफिस पहुंच गई और गुहार लगाई की मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस के केस दर्ज किया जाए। पुलिस अधीक्षक वीर बहादुर ने इस मामले की पुष्टि की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी शाहपुर करतार सिंह ठाकुर के बोल
पुलिस थाना शाहपुर के प्रभारी करतार सिंह ठाकुर ने कहा कि यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ है और मारपीट भी हुई है। सरिता देवी और उनकी सास जोगिंद्रा देवी की शिकायत पर विजय सिंह, अंजू, उपेंद्र और शालू के खिलाफ एसडीएम कोर्ट में मामला अग्रेषित किया है।