शाहपुर के विक्रांत भद्राल दिल्ली में बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू

--Advertisement--

भारत सरकार के संस्कृतिक मंत्रालय ने “पांचवी नदी उत्सव”  कार्यक्रम में किया आमंत्रित, देश भर के कलाकार देंगे नदी को बचाने का संदेश

शाहपुर – नितिश पठानियां

कला के क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के युवा कलाकारों ने अपना आवाज के जादू से हिमाचल प्रदेश सहित पूरे देश भर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अब इसी कड़ी में विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के विक्रांत भद्राल का नाम भी इसमें शामिल हो गया है।

जी हां इंदिरा गांधी नेशनल कला केंद्र भारत सरकार के संस्कृतिक मंत्रालय की तरफ से दिल्ली में 19 से 21 सितंबर तक आयोजित किए जीने वाले “पांचवी नदी उत्सव” के मौके विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के कलाकार विक्रांत भद्राल हिमाचल को रिप्रेजेंट करते हुए अपनी प्रस्तुति देंगे।

यहां पर बता दें कि इस पांचवी नदी उत्सव कार्यक्रम में देशभर के कलाकार प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में जो भी कलाकार प्रस्तुति देंगे वह नदी या प्राकृतिक सौंदर्य पर आधारित होना चाहिए। विक्रांत भद्राल भी नदी पर आधारित प्रस्तुति देकर नदियों को बचाने का संदेश देंगे।

यहां पर बता दें कि विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के रात से संबंध रखने वाले विक्रांत भद्राल अब तक 30 से अधिक गाने यूट्यूब पर गा चुके हैं और उन्हें लाइव कार्यक्रम के लिए हिमाचल सहित अन्य राज्यों में भी आमंत्रित किया जाता है।

विक्रांत भद्राल की बात करें तो वह संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से यंग स्कॉलरशिप और जूनियर फैलोशिप प्राप्त कर चुके हैं उनकी इसी पकड़ को मध्य नजर रखते हुए भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय की तरफ से उन्हें दिल्ली में आयोजित होने वाले पांचवी नदी उत्सव कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

निश्चित रूप से यह विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के साथ जिला कांगड़ा और हिमाचल के लिए गौरव की बात है। विक्रांत भद्राल ने बताया कि उन्हें “पांचवी नदी उत्सव” कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है और वह 21 सितंबर को दिल्ली में अपनी प्रस्तुति देंगे। वह गीतों के माध्यम से नदी और प्रकृति को बचाने का संदेश देंगे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...