शाहपुर – कोहली
लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को निकाले गए परिणाम में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की बेटी श्वेता कोहली का चयन कॉलेज केडर कामर्स में बतौर सहायक प्रोफैसर हुआ है। श्वेता कोहली मूलतः शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर की रहने वाली हैं।
श्वेता के पिता मनीष कोहली पत्रकारिता में हैं और माता सलोचना कोहली ग्रहणी हैं। श्वेता कोहली ने बचपन से ही शिक्षाविद् बनने का सपना संजोए रखा था। उसने 12वीं तक की शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहपुर से
की और हिमाचल प्रदेश में तीसरे स्थान पर रही ।
तदोपंरात राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला से बीकॉम किया जिसमे पूरे हिमाचल में आठवें स्थान पर रही वहीँ एमकॉम हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से की जिसमे वह गोल्ड मेडलिस्ट रही। श्वेता धर्मशाला कॉलेज की महासचिव भी रही हैं। श्वेता स्टेट बास्किट बाल की खिलाडी भी रही हैं|
श्वेता ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एमकॉम की उपाधि हासिल करने के दौरान नेट ,सेट और जेआरएफ की परीक्षा
उत्तीर्ण की है। इसके फलस्वरूप श्वेता को जेआरऍफ़ की प्रतिमाह 37 हजार रुपए फैलोशिप मिल रही है। वर्तमान में वह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से पीएचडी कर रही है पिता मनीष कोहली के अनुसार श्वेता बचपन से ही पढ़ने में बहुत तेज थी।
स्कूल का कार्य समय पर पूरा करना और समर्पित होकर पढ़ाई करना उसकी आदत में शुमार था। बेटी द्वारा स्वयं अपना लक्ष्य तय किया गया है। उसे केवल शिक्षाविद् बनना पसंद था। यह उपलब्धि श्वेता कोहली की अपनी मेहनत का फल
है। दादी सतवंत कुमारी ने श्वेता की इस उपलब्धि पर आशीर्वाद दिया है।श्वेता ने अपनी इस उपलब्धी का श्रेय अपने माता पिता दादी और गुरुजनों को दिया है।