शाहपुर की जनता का जन समर्थन कांग्रेस पार्टी के साथ – केवल पठानियां

--Advertisement--

शाहपुर – नितिश पठानियां 

माननीय उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने अपने विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा चम्बा लोकसभा काँग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के पक्ष में चतरेर, क्यारी नजदीक पंचायत घर क्यारी, धीमान बस्ती महाड़, सिहुवा, खोली पेड सिहुवा, घटनालू, छतड़ी में चुनाव प्रचार करके नुक्कड़ सभाएं करके वोट डालने की अपील की।

पठानियां ने कहा कि देश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है, इसलिए हमें कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीतवा कर संसद भेजना है। केंद्र की जनविरोधी नीतियों से जनता हताश है और अब जनता का रूख बदलवा की ओर है।

इस दौरान उन्होंने बूथ प्रभारियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट डालने की अपील की ओर भाजपा की जनविरोधी नीतियों को पहुचाने के लिए घर घर को जाने के दिशा निर्देश दिए।

पठानियां ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के 10 वर्षों का कार्यकाल जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। मोदी सरकार के किए गए वायदे मात्र जुमले साबित हुए। भाजपा सरकार के दिग्गज नेताओं ने ही मोदी सरकार के वायदों को जुमला बता कर जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

उन्होंने कहा कि भाजपा अपने चुनाव प्रचार में जनहित के मुद्दों और अपनी उपलब्धियों की बात नहीं कर रही है जबकि वह सांप्रदायिक मुद्दों को हवा देकर आपसी भाईचारे को खराब करने का प्रयास कर रही है।

पठानियां ने कहा कि यदि केंद्र की भाजपा सरकार ने लोगों से किए वायदों को पूरा किया होता तो वह विकास कार्यों पर चुनाव लड़ते लेकिन जनता को गुमराह करने के बाद भाजपा के पास अब सांप्रदायिक मुद्दे ही शेष बचे हैं।

उन्होंने कहा कि देश की जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों को समझ चुकी है और अब देश में बदलाव की लहर है। भाजपा ने देवभूमि को किया शर्मशार, हिमाचल प्रदेश की देवी- देवताओं की पवित्र धरती को भाजपा ने शर्मशार किया है।

भाजपा ने जो कृत्य हिमाचल में करने का प्रयास किया उससे जनता भाजपा के घिनौने चैहरे को समझ चुकी है। इसका खामियाजा भाजपा को विधानसभा उप-चुनावों और लोकसभा चुनावों में भुगतना होगा।

पठानियां ने कहा कि लोक सभा और उप-चुनाव में सभी सीटें कांग्रेस जीतेगी क्योंकि जनता का पूरा आर्शीवाद कांग्रेस पार्टी के साथ है।

युवाओं के साथ अग्नि बीर योजना चला कर खिलबाड़ किया है किसानों के साथ एमएसपी ओर दुगनी आय करने के नाम पर धोखा दिया सेंकडो किसानों को कुचल कर मोत के मुंह धकेला, मंहगाई और बेरोजगारी देश मे बढ़ती जा रही है।

पुरानी पेंशन बहाली और विपक्षी नेताओं पर ईडी सीबीआई जांच जबकि अपराधिक मामलों में शामिल विपक्षी नेताओं को भाजपा ने दस सालों में सत्ता का दुरुपयोग किया है।

भूत पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन योजना में जवानों और जेसीओ रैंक की असमानता का हल न होना भूतपूर्व सैनिकों के साथ भद्दा मजाक किया जबकि वहीं दूसरी तरफ भाजपा की चुनावी रैलियों में भाजपा नेता एवं उम्मीदवार मंहगाई बेरोजगारी, पुरानी पेंशन बहाली अग्नि बीर योजना जैसे मुद्दों से कन्नी काटते हुए सिर्फ मोदी की लहर के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने तक सीमित दिखाई दे रहे हैं।

अतः वर्तमान लोकसभा चुनावों में भाजपा हार की तरफ बढ़ रही है जनता 4 जून को देश भर में काँग्रेस की सरकार बनाने रही है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेहलु की नागिन कूहल से किसानों को रविवार को मिलेगा पानी

शाहपुर - कोहली नागिन रेहलू कूहल के कोहली करनैल चौहान...

राणा क्रिकेट क्लब द्वारा तलियाल ग्राउंड में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

कोविन्द्र चौहान नायब तहसीलदार ने की मुख्यतिथि के रुप...

सच्चे कर्मठ साधकों की मदद के लिए गुरु हमेशा तत्पर रहते हैं : स्वामी हरीशानंद

नूरपुर - स्वर्ण राणा दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा स्थानीय...